गर्दन की मैल हटाने का आसान घरेलू उपाय
By Powers Mind Desk
20 Aug 2025
गर्दन पर जमा काला मैल सुंदरता को प्रभावित करता है। यह आम समस्या है, जिसे लोग कई तरीकों से हटाने की कोशिश करते हैं।
Photo : Google
मैल जमा होने से त्वचा काली दिखती है। नियमित सफाई न होने से गंदगी और तेल रोमछिद्रों में जमा होकर यह समस्या पैदा करते हैं।
Photo : Google
एक आसान घरेलू उपाय से गर्दन की मैल साफ हो सकती है। इसके लिए आपको बेकिंग सोडा, नमक और पानी की जरूरत होगी।
Photo : Google
1 लीटर पानी गर्म करें। इसमें 10 ग्राम बेकिंग सोडा और 5 ग्राम नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। यह मिश्रण प्रभावी सफाई करता है।
Photo : Google
एक सूती कपड़े को इस मिश्रण में भिगोएं। फिर इसे हल्के हाथों से गर्दन पर 10 मिनट तक रगड़ें। यह मैल को धीरे-धीरे हटाता है।
Photo : Google
इस उपाय को रोजाना तीन से चार दिन तक दोहराएं। इससे गर्दन पर जमा मैल पूरी तरह साफ हो जाएगा और त्वचा चमकने लगेगी।
Photo : Google
बेकिंग सोडा त्वचा की गंदगी और मृत कोशिकाओं को हटाता है, जबकि नमक बैक्टीरिया को खत्म करता है। यह संयोजन त्वचा को स्वस्थ रखता है।
Photo : Google
नियमित सफाई और इस उपाय से गर्दन की त्वचा साफ और चमकदार बनी रहेगी। त्वचा संवेदनशील हो तो पहले पैच टेस्ट करें।
Photo : Google
Photo : Google
वजन घटाने के लिए 5 फूड »
Learn more