दिशा पाटनी ने मौनी रॉय के इवेंट में स्टाइलिश लुक से मचाई धूम
By Powers Mind Desk
08 Aug 2025
दिशा पाटनी ने मुंबई में मौनी रॉय की वेब सीरीज 'सालाकार' की स्क्रीनिंग में शानदार अंदाज में शिरकत की।
Photo : Google
उन्होंने बोल्ड ब्लैक शर्ट और फ्रायड माइक्रो डेनिम शॉर्ट्स में अपनी टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट की, जो स्टाइलिश बेल्ट के साथ थी।
Photo : Google
दिशा ने अपने लुक को ब्लैक एंकल बूट्स और क्रॉसबॉडी बैग के साथ पूरा किया, जो बेहद आकर्षक लग रहा था।
Photo : Google
उनके बीची वेव्स बाल और मिनिमल मेकअप ने उनके आउटफिट को और निखारा, जिसने सबका ध्यान खींचा।
Photo : Google
दिशा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय के साथ रेड कार्पेट पर खूब मस्ती की और दोस्ती के लक्ष्य दिए।
Photo : Google
मौनी ने व्हाइट फ्लोरल साड़ी में शानदार लुक दिया, जिसमें गुलाबी फूल उनके बालों में सजा था।
Photo : Google
'सालाकार' एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जो अजित डोवल के जीवन से प्रेरित है और 15 अगस्त को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी।
Photo : Google
Photo : Google
बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बनी War 2
Learn more