कुली की चौथे दिन 35 करोड़ कमाई

By Powers Mind Desk 18  Aug 2025

रजनीकांत की 'कुली' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। चार दिनों में फिल्म ने 194.25 करोड़ रुपये कमाए, 200 करोड़ क्लब के करीब।

Photo : Google 

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कुली' ने चौथे दिन 35 करोड़ रुपये कमाए। यह पिछले तीन दिनों की तुलना में कम है।

Photo : Google 

फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़, दूसरे दिन 54.75 करोड़ और तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।

Photo : Google 

चौथे दिन कुल ऑक्यूपेंसी 63.75% रही। सुबह 45.47%, दोपहर 69.97%, शाम 76.73% और रात के शो में 62.81% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई।

Photo : Google 

'कुली' ने वर्ल्डवाइड शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म पांचवें दिन 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की कगार पर है।

Photo : Google 

लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी 'कुली' में रजनीकांत, नागार्जुन, आमिर खान, श्रुति हासन और उपेन्द्र राव जैसे सितारे हैं।

Photo : Google 

'कुली' की सफलता रजनीकांत की स्टार पावर और फिल्म की शानदार कहानी को दर्शाती है। फैंस इसे ब्लॉकबस्टर मान रहे हैं।

Photo : Google