बिना दवा हाई बीपी करें कंट्रोल
By Powers Mind Desk
25 Aug 2025
हाई ब्लड प्रेशर आज आम समस्या है। यह दिल, दिमाग, किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। WHO के अनुसार 1.28 बिलियन लोग इससे प्रभावित हैं।
Photo : Google
युवाओं में भी हाई बीपी बढ़ रहा है। कारण हैं खराब खानपान, तनाव और कम शारीरिक गतिविधि। तीन बदलावों से इसे हफ्तेभर में कंट्रोल करें।
Photo : Google
प्रोसेस्ड फूड और चीनी कम करें। कोल्ड ड्रिंक, बिस्कुट, केक जैसे खाद्य पदार्थ इंसुलिन रेजिस्टेंस और सूजन बढ़ाते हैं, जिससे बीपी बढ़ता है।
Photo : Google
साबुत अनाज, हरी सब्जियां, लो-ग्लाइसेमिक फल (सेब, बेरीज), मेवे, दालें खाएं। इनमें पोटैशियम, मैग्नीशियम, फाइबर बीपी को संतुलित रखते हैं।
Photo : Google
एनएचएस के अनुसार, रोज 5 भाग फल-सब्जियां खाएं। प्रोटीन और मछली (सालमन, मैकेरल) डाइट में शामिल करें। यह बीपी कंट्रोल में मदद करता है।
Photo : Google
टेबल साल्ट कम करें, सी सॉल्ट का सीमित उपयोग करें। अधिक सोडियम बीपी बढ़ाता है। रोज 6 ग्राम से कम नमक लें।
Photo : Google
ज्यादा नमक दिल का दौरा और स्ट्रोक का खतरा बढ़ाता है। डाइट में बदलाव से हफ्तेभर में बीपी में सुधार दिख सकता है।
Photo : Google
Photo : Google
गले की खराश और काफ को चुटकियो में भगाए
Learn more