Chiranjeevi Birthday: मेगास्टार चिरंजीवी का 70वां जन्मदिन

By Powers Mind Desk 22 Aug 2025

मेगास्टार चिरंजीवी 22 अगस्त को 70वां जन्मदिन मनाएंगे। वह परिवार संग हैदराबाद हवाई अड्डे से गोवा के लिए रवाना हुए।

Photo : Google 

चिरंजीवी अपनी पत्नी सुरेखा और बेटी श्रीजा के साथ हवाई अड्डे पर दिखे। उनकी पोती से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Photo : Google 

रिपोर्ट्स के अनुसार, चिरंजीवी गोवा में परिवार और करीबी दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाएंगे। उत्सव की जानकारी गोपनीय रखी गई है।

Photo : Google 

चिरंजीवी ने जन्मदिन से पहले अपनी आगामी फिल्म ‘विश्वंभरा’ के टीजर रिलीज की घोषणा की, जो आज शाम को रिलीज होगा।

Photo : Google 

‘विश्वंभरा’ पहले इस साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे गर्मियों 2026 तक स्थगित कर दिया गया है।

Photo : Google 

राम चरण, उपासना और उनकी बेटी क्लिन कारा जल्द ही परिवार के साथ गोवा में शामिल होंगे।

Photo : Google 

चिरंजीवी के जन्मदिन पर प्रशंसकों के लिए कई सरप्राइज हैं, जिसमें अनिल रविपुडी की फिल्म का शीर्षक और ग्लिम्प्स शामिल है।

Photo : Google 

हैदराबाद के शिल्पकला वेदिका में आज रात मेगा प्रशंसकों की मौजूदगी में चिरंजीवी का भव्य जन्मदिन समारोह होगा।

Photo : Google