'Bigg Boss 19' में एंट्री की अफवाहों पर शफक नाज का खुलासा
By Powers Mind Desk
22 Aug 2025
शफक नाज ने 'बिग बॉस 19' में हिस्सा लेने की अफवाहों को खारिज किया, कहा- वे शो का हिस्सा नहीं हैं।
Photo : Google
मीडिया में दावे थे कि शफक शो की पक्की प्रतिभागी थीं, लेकिन आखिरी पल में निजी कारणों से बाहर हुईं।
Photo : Google
शफक ने इन खबरों को झूठा बताया, एक वीडियो में कहा कि उन्हें ऐसी खबरों का कोई अंदाजा नहीं है।
Photo : Google
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर स्पष्ट किया कि उनकी सेहत और निजी जिंदगी में कोई संकट नहीं है।
Photo : Google
शफक ने कहा, 'कोई इमरजेंसी या स्वास्थ्य समस्या नहीं, मैं बिल्कुल ठीक हूं। मुझसे सीधे संपर्क करें।'
Photo : Google
शफक ने 2010 में 'सपना बाबुल का...बिदाई' से डेब्यू किया, फिर 'संस्कार लक्ष्मी', 'क्राइम पेट्रोल' जैसे शो में नजर आईं।
Photo : Google
2013 में 'महाभारत' में कुंती की भूमिका से शफक को व्यापक लोकप्रियता मिली, जिसने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई।
Photo : Google
शफक 'चिड़िया घर', 'कुल्फी कुमार बाजेवाला', और 'गुम है किसी के प्यार में' जैसे शोज में भी दिख चुकी हैं।
Photo : Google
Photo : Google
कृति सेनन ने मुंबई में 84 करोड़ का सी-फेसिंग पेंटहाउस खरीदा
Learn more