रश्मि देसाई की खूबसूरत तस्वीरें, देसी लुक में ढाया कहर
By Powers Mind Desk
03 Sep 2025
रश्मि देसाई ने गणेश चतुर्थी पर इंस्टाग्राम में शानदार तस्वीरें शेयर कीं। देसी अंदाज में फैंस को दीवाना बनाया, हर तस्वीर में छाया उनका जलवा।
Photo : Google
ग्रे-पिंक शूट में रश्मि का एथनिक लुक देखते ही बनता है। चोटी और स्टाइलिश अंदाज ने उनके लुक को और भी खूबसूरत बना दिया।
Photo : Google
हैवी झुमके और बिंदी में रश्मि का देसी अंदाज गजब ढा रहा है। फैंस उनकी तस्वीरों पर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Photo : Google
एक तस्वीर में रश्मि गणपति बप्पा के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नजर आईं। उनका भक्ति और स्टाइल का मेल लाजवाब था।
Photo : Google
रश्मि ने चूड़ियां और अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीर खिंचवाई। उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया, हर कोई तारीफ में डूबा।
Photo : Google
मंदिर में बैठकर रश्मि ने पोज दिए, तो घर के बरामदे में भी उनका अंदाज निराला रहा। हर फोटो में अलग रंग दिखा।
Photo : Google
रश्मि ने पोस्ट में लिखा, 'गणु मां मेरी डबल मां, उत्सव का सबसे खूबसूरत समय।' उनकी यह बात फैंस को और करीब लाई।
Photo : Google
Photo : Google
Bigg Boss 19 की 8 महिला कंटेस्टेंट्स »
Learn more