गर्मी में पसीना न आए तो हो जाएँ सावधान
By Powers Mind Desk
12 Aug 2025
गर्मी में पसीना न आना सामान्य नहीं, ये शरीर में गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है।
Photo : Google
पसीना शरीर को ठंडा रखता है, न आए तो हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।
Photo : Google
हाइपोहाइड्रोसिस या एन्हाइड्रोसिस पसीना कम या न आने की स्थिति को कहते हैं।
Photo : Google
डायबिटीज, नर्व डैमेज, स्किन डिसऑर्डर या दवाएं इसके कारण हो सकते हैं।
Photo : Google
अचानक पसीना कम होना न्यूरोलॉजिकल या गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है।
Photo : Google
चक्कर, थकान, तेज धड़कन जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से मिलें।
Photo : Google
डॉक्टर टेस्ट के जरिए कारण पता कर दवा या इलाज सुझाते हैं।
Photo : Google
पसीना न आना खतरनाक, समय पर जांच और इलाज जरूरी है।
Photo : Google
Photo : Google
वजन घटाने के लिए 5 फूड »
Learn more