लाल साड़ी में अंकिता लोखंडे का ग्लैमरस अंदाज
By Powers Mind Desk
30 Aug 2025
अंकिता लोखंडे ने लाल साड़ी में तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया। उनकी खूबसूरती और दिलकश अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया।
Photo : Google
पवित्र रिश्ता से मशहूर अंकिता ने मेहनत से इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया। आज उन्हें किसी परिचय की जरूरत नहीं, उनका जलवा बरकरार है।
Photo : Google
लाल टाई एंड डाई साड़ी में अंकिता किसी अप्सरा सी लग रही हैं। उनके इस रॉयल लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है।
Photo : Google
हेवी ज्वेलरी और मैचिंग ब्लाउज के साथ अंकिता का लुक और निखर गया। मांग में सिंदूर और बिंदी ने उनके आकर्षण को बढ़ाया।
Photo : Google
फैंस ने अंकिता की तस्वीरों पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स किए। कई यूजर्स ने उन्हें 'देवदास' की पारो यानी ऐश्वर्या राय से तुलना की।
Photo : Google
अंकिता ने कैप्शन में लिखा, "छह गज की साड़ी में लिपटी, गणेश उत्सव की शक्ति और प्यार को महसूस कर रही हूं।" फैंस ने सराहना की।
Photo : Google
वर्कफ्रंट पर अंकिता लाफ्टर शेफ्स में हाल ही में नजर आईं। टीवी से बॉलीवुड तक, उन्होंने अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता।
Photo : Google
'मणिकर्णिका', 'बागी 3' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में अंकिता ने शानदार प्रदर्शन किया। उनकी प्रतिभा और मेहनत ने उन्हें इंड
स्ट्री में स्थापित किया।
Photo : Google
Photo : Google
Bigg Boss 19 की 8 महिला कंटेस्टेंट्स »
Learn more