अनन्या पांडे का ट्रेडिशनल अवतार, लुक ने फैंस को बनाया दीवाना
By Powers Mind Desk
29 Aug 2025
अनन्या पांडे ने साड़ी में तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया। उनका ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।
Photo : Google
मेहंदी ग्रीन और गोल्डन साड़ी में अनन्या किसी अप्सरा सी लग रही हैं। साड़ी का जरी मिरर वर्क फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है।
Photo : Google
उनके ब्लाउज का डिजाइन और साड़ी का ड्रेप फैंस को खूब पसंद आ रहा है। अनन्या का स्टाइलिश अंदाज युवा लड़कियों के लिए प्रेरणा है।
Photo : Google
इंस्टाग्राम पर अनन्या की तस्वीरों पर कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई। फैंस उन्हें दीपिका पादुकोण से तुलना कर "बिजली की रानी" कह रहे हैं।
Photo : Google
अनन्या के हैवी झुमके चर्चा में हैं, जो दीपिका के स्टाइल को टक्कर दे रहे हैं। उनका यह लुक ट्रेंडसेटर बनने को तैयार है।
Photo : Google
अनन्या ने हाल ही में गणपति बप्पा का अपने घर पर स्वागत किया। वीडियो में उनकी खुशी और भक्ति साफ झलक रही है।
Photo : Google
अनन्या का यह ट्रेडिशनल और भक्ति भरा अंदाज फैंस के लिए खास है। उनका स्टाइल और सादगी हर किसी को लुभा रहा है।
Photo : Google
Photo : Google
Bigg Boss 19 की 8 महिला कंटेस्टेंट्स »
Learn more