अभिनेत्री राजश्री देशपांडे ने दिखाई दिलचस्प स्टाइल
By Powers Mind Desk
11 Aug 2025
प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज 'रंगीन' ने दर्शकों का दिल जीत लिया। राजश्री देशपांडे और विनीत कुमार सिंह की जोड़ी कमाल की है।
Photo : Google
42 साल की राजश्री देशपांडे ने 'रंगीन' में नैना का किरदार निभाया, जो समाज के बंधनों को तोड़ती है और अपनी पहचान बनाती है।
Photo : Google
राजश्री ने 'सेक्रेड गेम्स' से खूब वाहवाही बटोरी, लेकिन इंटीमेट सीन के कारण उन्हें 'अडल्ट स्टार' का टैग मिला, जो उनके लिए चुनौतीपूर्ण था
Photo : Google
पान नलिन की फिल्म 'एंग्री इंडियन गॉडेसेस' में लक्ष्मी के रोल से राजश्री ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
Photo : Google
44 साल की श्वेता तिवारी टीवी और ओटीटी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उनकी स्टाइल और फिटनेस हर उम्र की महिलाओं को प्रेरित करती है।
Photo : Google
राजश्री का सोशल मीडिया उनके स्टाइलिश और बिंदास अंदाज से भरा है। उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है, जो उनकी खासियत है।
Photo : Google
राजश्री सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं। 'सेक्रेड गेम्स' के बाद उन्होंने अपने गांव में एनजीओ के जरिए स्कूल बनवाया, जो उनकी संवेदनशीलता दर्शाता है।
Photo : Google
Photo : Google
बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्शन फिल्म बनी War 2
Learn more