11 साल पहले कुछ ऐसी दिखती थीं अभिनेत्री माहिरा शर्मा, तारक मेहता की बनी थीं साली

By Powers Mind Desk 05 Aug 2025

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा ने 'बिग बॉस 13' शो में काम किया था और इसके अलावा कुछ टीवी शो में भी काम किया हैं। 

Photo : Google 

एक्ट्रेस माहिरा शर्मा अभी 27 साल की हैं लेकिन इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं। 

Photo : Google 

अभिनेत्री माहिरा शर्मा 10 साल पहले की तस्वीर अब के लुक से एकदम अलग है। 

Photo : Google 

माहिरा शर्मा ने साल 2014 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अंजलि भाभी की बहन का रोल किया था।

Photo : Google 

माहिरा शर्मा का पारस छाबड़ा के साथ अफेयर था। दोनों लिव-इन में भी थे, लेकिन बाद में ब्रेकअप हो गया।

Photo : Google 

अभिनेत्री माहिरा शर्मा की नेट वर्थ लगभग 62 करोड़ रुपये के आस पास है।

Photo : Google 

माहिरा शर्मा की नेटवर्थ