15 मिनट उल्टा चलने के 6 कमाल के फायदे
By Powers Mind Desk
14 Aug 2025
रिवर्स वॉकिंग यानी उल्टा चलना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। यह आसान एक्सरसाइज वजन कम करने और शरीर को चुस्त रखने में मदद करती है।
Photo : Google
लंबे समय तक बैठने से पोस्चर खराब होता है। रिवर्स वॉकिंग रीढ़ को सीधा रखती है, कंधों को मजबूत करती है और कमर-गर्दन दर्द से राहत देती है।
Photo : Google
यह घुटनों पर कम दबाव डालती है, जोड़ों को मजबूत करती है। अर्थराइटिस मरीजों के लिए यह लचीलापन बढ़ाने और दर्द कम करने में उपयोगी है।
Photo : Google
उल्टा चलने से संतुलन और कोऑर्डिनेशन बेहतर होता है। बुजुर्गों के लिए यह गिरने के खतरे को कम करने में खासतौर से फायदेमंद है।
Photo : Google
रिवर्स वॉकिंग सामान्य चलने से ज्यादा कैलोरी बर्न करती है। यह वजन घटाने और मेटाबॉलिज्म को तेज करने में प्रभावी तरीके से मदद करती है।
Photo : Google
यह पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाती है। क्वाड्रिसेप्स, हैमस्ट्रिंग और काफ मसल्स ज्यादा सक्रिय होकर पैरों की ताकत बढ़ाते हैं।
Photo : Google
रिवर्स वॉकिंग दिमाग को एक्टिव रखती है, तनाव कम करती है और मूड को बेहतर बनाती है। इसमें फोकस और अटेंशन की जरूरत होती है।
Photo : Google
शुरुआत में धीरे-धीरे और सावधानी से चलें। सही जूते पहनें, नियमित प्रैक्टिस करें और शरीर को एडजस्ट होने का समय दें।
Photo : Google
Photo : Google
वजन घटाने के लिए 5 फूड »
Learn more