Urfi Javed On Yuzvendra Chahal Dhanshree Divorce: उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में उन्होंने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और खुलकर धनश्री का समर्थन किया है।
उर्फी ने ट्रोलिंग और नेगेटिविटी का सामना कर रही धनश्री के पक्ष में आवाज उठाई है और पूछा है कि हमेशा महिलाओं को ही निशाना क्यों बनाया जाता है।
महिलाओं पर ही क्यों आता है आरोप?
उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें धनश्री पर चहल की जिंदगी बर्बाद करने के आरोपों की आलोचना की। उन्होंने लिखा, “जब भी किसी क्रिकेटर का ब्रेकअप या तलाक होता है, हमेशा महिला को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है। क्रिकेटर हमारे लिए हीरो हैं, लेकिन किसी को यह नहीं पता कि असल में क्या हुआ। जैसे नताशा और हार्दिक के मामले में भी महिला को ही दोष दिया गया। यहां तक कि जब विराट कोहली की परफॉर्मेंस खराब होती थी, तो अनुष्का शर्मा को ब्लेम किया गया।”
Urfi Javed ने आगे कहा, “हर बार किसी आदमी की गलती के लिए महिला को जिम्मेदार ठहराना बंद होना चाहिए। ये बड़े और समझदार लोग हैं, जो अपने फैसले खुद लेते हैं। महिलाओं पर दोष डालना सही नहीं है।”
धनश्री ने भी रखी थी अपनी बात
इससे पहले धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और अपने खिलाफ हो रही बातों पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लिखा था, “पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन रहे हैं। बिना तथ्य जाने मेरे चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मेरी मेहनत और मेरी बनाई हुई छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझें, यह मेरी ताकत है। सच्चाई हमेशा अपने आप सामने आती है, उसे किसी प्रमाण की जरूरत नहीं।”
View this post on Instagram
Urfi Javed और धनश्री की इन बातों से यह साफ है कि महिलाओं को गलत तरीके से दोषी ठहराने का यह सिलसिला बंद होना चाहिए।
- और पढ़ें Ajay Devgn की एक्ट्रेस कौन हैं Amala Paul ? जिसने गोद में बेटा लेकर पति को किया LipLock: देखे पूरा वीडियो
- Barack Obama;s movies list; बराक ओबामा ने पायल कपाड़िया की इस बॉलीवुड फिल्म को बताया फेवरेट, बोले- आपको भी देखनी चाहिए
- बॉलीवुड सितारे कैसे बढ़ाते हैं प्रोटीन लेवल: जानें क्या खाते हैं Kareena Kapoor से लेकर Tiger Shroff तक!
- How to Earn Online Money 2025: डिजिटल युग में घर बैठे बिना इनवेस्टमेंट ऑनलाइन कमाई के आसान तरीके
- KBC क्यों छोड़ रहे हैं अमिताभ बच्चन ? शाहरुख खान या धोनी, कौन होगा शो का अगला होस्ट - March 13, 2025
- Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: श्रेया घोषाल की कमाई, फीस और फैमिली के बारे में जानें - March 12, 2025
- Rasha Thadani Fitness Routine: राशा थडानी का फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट: जानिए कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को बॉलीवुड की ये यंग स्टार - March 11, 2025