होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

U19 Asia Cup 2025: भारत की टीम घोषित, पाकिस्तान से 14 दिसंबर को हाई-वोल्टेज मुकाबला

U19 Asia Cup 2025-26: पुरुष अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है और इस बार भी उम्मीदों का बोझ युवा खिलाड़ियों के कंधों पर है। BCCI ने आयुष म्हात्रे को टीम इंडिया की कमान सौंपी है,

U19 Asia Cup 2025: भारत की टीम घोषित, पाकिस्तान से 14 दिसंबर को हाई-वोल्टेज मुकाबला
Image Source By X (India vs Pakistan U19 Asia Cup)

India U19 Asia Cup Team 2025:  जबकि टूर्नामेंट 12 से 21 दिसंबर तक दुबई में आयोजित होगा।

भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, रोमांच चरम पर

U19 Asia Cup Schedule: अंडर-19 एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत को ग्रुप A में पाकिस्तान के साथ रखा गया है। दो अन्य टीमें क्वालिफायर के जरिए इस ग्रुप में शामिल होंगी। वहीं ग्रुप B में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और एक क्वालिफायर टीम शामिल होगी।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

यह बात पहले से साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला टूर्नामेंट का सबसे बड़ा आकर्षण होगा।

भारत का शेड्यूल: 12 दिसंबर को पहला मैच

टूर्नामेंट की शुरुआत 12 दिसंबर से होगी और भारत उसी दिन अपना पहला मुकाबला ICC एकेडमी ग्राउंड, दुबई में क्वालिफायर-1 के खिलाफ खेलेगा।

12 दिसंबर: भारत vs क्वालिफायर 1

14 दिसंबर: भारत vs पाकिस्तान (द सेवन स्टेडियम, दुबई)

16 दिसंबर: भारत vs क्वालिफायर 3

14 दिसंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच का इंतजार फैंस अभी से कर रहे हैं। हर ग्रुप से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो 19 दिसंबर को खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट का पूरा ग्रुप विभाजन

ग्रुप A:

भारत

पाकिस्तान

क्वालिफायर 1

क्वालिफायर 3

ग्रुप B:

बांग्लादेश

श्रीलंका

अफगानिस्तान

क्वालिफायर 2

भारत की अंडर-19 टीम (U19 Asia Cup 2025)

कप्तान: आयुष म्हात्रे
उप-कप्तान: विहान मल्होत्रा

टीम के अन्य खिलाड़ी:

वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभीज्ञान कूंडू (wk), हर्वंश सिंह (wk), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज।

स्टैंडबाय:

राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे., बी.के. किशोर, आदित्य रावत

क्या भारत फिर दोहराएगा इतिहास?

टीम इंडिया इस बार नए कप्तान और नई युवा ब्रिगेड के साथ मैदान पर उतर रही है। पिछले वर्षों की शानदार परफॉर्मेंस को देखते हुए फैंस को इस टीम से बहुत उम्मीदें हैं। कप्तान आयुष म्हात्रे और उनके साथियों की नज़र एक बार फिर एशिया कप ट्रॉफी पर होगी।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment