Top 5 Electric Cars: 2025 में ये 5 नई इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा, 682 km तक मिलेगा रेंज; जानिए कीमत

Top 5 Electric Cars 2025 In India : भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों (EV) की मांग तेजी से बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए, प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां लगातार अपने नए इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च कर रही हैं।

Top 5 Electric Cars: 2025 में ये 5 नई इलेक्ट्रिक कार की डिमांड भारत में सबसे ज्यादा, 682 km तक मिलेगा रेंज; जानिए कीमत
Top 5 Electric Cars 2025

वर्तमान में भारतीय बाजार में कई ऐसी इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध हैं, जो 500 किलोमीटर से अधिक की रेंज प्रदान करती हैं। आइए जानते हैं ऐसी 5 बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारों के बारे में विस्तार से।

Electric Cars खरीदना है तो ये है 5 बेस्ट ऑप्शन

1. Mahindra BE 6 Electric Cars

Electric Cars खरीदना है तो ये है 5 बेस्ट ऑप्शन
Image Credit by

महिंद्रा ने हाल ही में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 को लॉन्च किया है। यह SUV दो बैटरी पैक विकल्पों—59kWh और 79kWh—के साथ आती है। बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 682 किलोमीटर की रेंज देता है, जबकि छोटा बैटरी पैक 535 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये है।

2. Mahindra XEV 9e Electric Cars

Mahindra XEV 9e Electric Cars
Image Credit by MahindraSuv

अगर आप बेहतर रेंज वाली ईवी खरीदना चाहते हैं, तो महिंद्रा XEV 9e एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। इसमें 59kWh और 79kWh के दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं। बड़ा बैटरी पैक 656 किलोमीटर और छोटा बैटरी पैक 542 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है। इस इलेक्ट्रिक SUV की एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये तक है।

3. Tata Curvv EV

Tata Curvv EV
Image Credit by Tata Electric

टाटा की Curvv EV भी एक शानदार विकल्प है। यह ईवी दो बैटरी पैक—45kWh और 55kWh—के साथ आती है। बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर 585 किलोमीटर, जबकि छोटा बैटरी पैक 502 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

4. BYD eMax 7 Electric Cars

BYD eMax 7 Electric Cars
Image Credit by Byd

BYD ने अपनी eMax 7 इलेक्ट्रिक कार को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। यह 71.8kWh बैटरी पैक के साथ 530 किलोमीटर की रेंज और 55.4kWh बैटरी पैक के साथ 420 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 26.9 लाख रुपये है।

5. Hyundai Creta Electric

Hyundai Creta Electric
Image Credit by Hyundai

हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को 2025 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया है। यह ईवी 42kWh और 51.4kWh बैटरी पैक के विकल्पों के साथ आती है। 42kWh बैटरी 390 किलोमीटर और 51.4kWh बैटरी 473 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी कीमत 17.99 लाख रुपये से 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

भारतीय ग्राहकों के लिए ये इलेक्ट्रिक कारें न केवल लंबी रेंज ऑफर करती हैं, बल्कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक बेहतर विकल्प भी प्रदान करती हैं।

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top