TikToker Sanchita Basu Kaun hai: भागलपुर की बेटी संचिता बसु ने वेब सीरीज “ठुकरा के मेरा प्यार” से जबरदस्त धमाल मचा दिया है। सामाजिक और जातिगत मतभेदों पर आधारित इस वेब सीरीज में संचिता के अभिनय को खूब सराहा जा रहा है।
डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ हुआ पहला सीजन लगातार 20 दिनों तक ट्रेंडिंग टॉप पर रहा। इस सीजन के कुल 19 एपिसोड रिलीज़ किए गए हैं, और दूसरा सीजन 2025 के अंत तक आने की उम्मीद है।
TikToker Sanchita Basu की दमदार एक्टिंग का जलवा
संचिता ने दैनिक जागरण से बात करते हुए बताया कि शुरुआती दिनों में वह दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर थोड़ी नर्वस थीं, लेकिन जैसे-जैसे सभी एपिसोड रिलीज़ हुए और लोगों का प्यार मिला, उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान उन्हें अपनी एक्टिंग को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन डायरेक्टर और टीम के सहयोग ने उन्हें संभाल लिया।
मां बनीं सबसे बड़ी प्रेरणा
TikToker Sanchita Basu, जो भागलपुर में पली-बढ़ी और सहरसा के सलखुआ प्रखंड की रहने वाली हैं, ने माउंट कार्मल स्कूल से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। सिर्फ 20 साल की उम्र में उन्होंने पहले साउथ फिल्मों में और अब हिंदी वेब सीरीज में अपनी पहचान बना ली है।
View this post on Instagram
उन्होंने भावुक होकर कहा, “यहां तक पहुंचने में मेरी मां का सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने मेरे लिए शत-प्रतिशत से भी ज्यादा दिया। वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान भी मम्मी हर पल मेरे साथ थीं। मेरे परिवार का समर्थन हमेशा मेरे पीछे रहा है।”
शान्विका का किरदार: दबंग लेकिन संवेदनशील
वेब सीरीज में संचिता ने शान्विका चौहान का किरदार निभाया है, जो बाहर से दबंग और मजबूत दिखती है, लेकिन अंदर से बेहद संवेदनशील है। उन्होंने बताया, “जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे लगा कि यह रोल निभाना आसान नहीं होगा। इस किरदार में प्यार, ताकत और डर, तीनों भावनाएं हैं, जिन्हें निभाने के लिए मुझे खुद को चुनौती देनी पड़ी।”
भविष्य की योजनाएं
TikToker Sanchita Basu ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि वह पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों के साथ काम करना चाहती हैं। उन्होंने कहा, “यह मेरा सपना है कि मैं इन दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा करूं।”
स्टारडम की ओर कदम
संचिता बसु ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल बिहार, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बना ली है। “ठुकरा के मेरा प्यार” की सफलता ने उनके करियर को एक नई ऊंचाई दी है। अब उनके फैंस बेसब्री से सीजन-2 का इंतजार कर रहे हैं।
- और पढ़ें कालीन भैया’की बेटी की खूबसूरती हीरोइनों से नहीं कम, पापा Pankaj Tripathi से स्कूटी सीखती दिखीं Aashi
- New year 2025 tour In Bihar :नए साल के मौके पर बिहार में घूमने के लिए शिमला और मनाली जैसे 7 खूबसूरत स्थान; यहां चेक करे डिटेल्स
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी पर पाकिस्तान को ICC से लगा झटका ,हाइब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट ; ऐसे होंगे मैच
- Google Year in Search 2024: गूगल ने बताया 2024 में भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च
- Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर: पीठाधीश्वर बनते वक्त हो गई भावुक, जानें क्यों चुना अध्यात्म का रास्ता - January 25, 2025
- Mamta Kulkarni became a Monk: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ पहुंच क्यों बनी संन्यासी, महाकुंभ मे दीक्षा लेते वक्त क्या हुआ…, हो गई बहुत ज्यादा….. - January 24, 2025
- Maharani Yesubai : महारानी येसुबाई कौन थीं जिनके जीवन पर बनी फिल्म छावा में माथे पर बिंदिया…सिर पर पल्लू, में छा गई रश्मिका - January 24, 2025