Shantanu Naidu News: रतन टाटा के लंबे समय तक सहयोगी रहे शांतनु नायडू ने हाल ही में यह बताया है कि उनके निधन के बाद वे किन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।
रतन टाटा के आखिरी वर्षों में शांतनु उनके साथ रहे थे और अब वे अपने प्रोजेक्ट ‘बुकीज’ के जरिए पढ़ने की आदत को फिर से बढ़ावा देने में जुटे हैं।
क्या है बुकीज प्रोजेक्ट?
बुकीज एक पढ़ने वाला समुदाय है, जहां लोग सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होकर चुपचाप पढ़ाई करते हैं। इसकी शुरुआत शांतनु ने मुंबई में की थी, और अब यह पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों तक फैल चुका है। हाल ही में उन्होंने जयपुर में बुकीज का विस्तार किया है और आगामी 8 दिसंबर को होने वाले पहले कार्यक्रम के लिए लोगों को साइन अप करने का न्योता दिया है।
View this post on Instagram
Shantanu Naidu ने कहा, “जयपुर, अब आपका समय है। हम आपको 8 तारीख को जयपुर बुकीज में देखना चाहते हैं। लॉन्च के लिए साइन अप करें। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
बुकीज का भविष्य
Shantanu Naidu बुकीज को दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और सूरत जैसे अन्य शहरों में भी ले जाने की योजना बना रहे हैं। पिछले महीने उन्होंने बेंगलुरु में एक रीडिंग सेशन आयोजित किया था। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “हमारा उद्देश्य देश में पढ़ाई के महत्व को फिर से स्थापित करना है। पहले लोग घंटों पढ़ाई करते थे, लेकिन आज वे मिनटों की रील्स में उलझे रहते हैं।”
रतन टाटा और Shantanu Naidu का रिश्ता
रतन टाटा और शांतनु नायडू के बीच गहरा रिश्ता था। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रतन टाटा ने अपनी वसीयत में शांतनु को हिस्सेदार बनाया है और उनके वेंचर गुडफेलो में अपनी हिस्सेदारी भी छोड़ दी। गुडफेलो की शुरुआत 2022 में बुजुर्गों को सहायक सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। रतन टाटा ने शांतनु के एजुकेशन लोन को भी माफ कर दिया था।
शांतनु नायडू कौन हैं?
Shantanu Naidu टाटा समूह से जुड़ी अपनी परिवार की पांचवीं पीढ़ी के सदस्य हैं। उन्होंने कॉर्नेल विश्वविद्यालय से एमबीए किया है और 2017 से टाटा ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं। वे न केवल रतन टाटा के विश्वसनीय सहयोगी थे, बल्कि उनके जीवन के अहम हिस्से भी रहे।
आज शांतनु अपने बुकीज प्रोजेक्ट के जरिए पढ़ने की आदत को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे हैं, जो मानवीय अनुभव का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
- और पढ़ें Pushpa 2 Box Office Collection Day 1:पुष्पा 2 बनी ऑल टाइम बिगेस्ट ओपनर, बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किया होश उड़ा देने वाला कलेक्शन
- PM E-Drive Yojna के तहत कई हजार रुपये सस्ती हो गईं इलेक्ट्रिक स्कूटी, जानें अब कितने कम देने पड़ेंगे पैसे?
- Senior Citizens Ayushman Bharat Yojna : 70+ बुजुर्गों के लिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज, ऐसे बनवाएं कार्ड, जानें पूरा प्रोसेस
- Anil Ambani New Project: अनिल अंबानी को मिली बड़ी कामयाबी, अब पलटेगी किस्मत! हाथ आया 930 मेगावाट का ठेका - December 12, 2024
- Bima Sakhi Yojna 2024: क्या है बीमा सखी योजना, किन्हें और कितने मिलेंगे पैसे? जानिए स्कीम से जुड़ने का पूरा प्रोसेस - December 10, 2024
- T-Shirt printing Business Idea: घर के एक कोने में लगाएं यह मशीन, रोजाना करें ताबड़तोड़ कमाई - December 10, 2024