होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

खोए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक और ब्लॉक करने का सरकारी तरीका, जानें इस Sanchar Saathi के बारे में लाखों फोन हुए रिकवर

Sanchar Saathi portal:मोबाइल फोन खोना सिर्फ झुंझलाहट ही नहीं, बल्कि एक बड़ी चिंता भी है। लेकिन अब भारत सरकार की एक पहल से आपका खोया या चोरी हुआ फोन ढूंढना और वापस पाना पहले से आसान हो गया है।

खोए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक और ब्लॉक करने का सरकारी तरीका, जानें इस Sanchar Saathi के बारे में लाखों फोन हुए रिकवर

How to recover stolen phone: दूरसंचार विभाग के तहत सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DOT) ने Sanchar Saathi पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CIER) सिस्टम के जरिए आपके फोन को ब्लॉक, ट्रैक और रिकवर करता है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

लॉन्च के बाद से, इस पोर्टल की मदद से लाखों स्मार्टफोन ब्लॉक हुए हैं और लाखों डिवाइस ट्रेस किए जा चुके हैं। इनमें से 4 लाख से ज्यादा फोन उनके असली मालिकों को वापस मिल चुके हैं।

खोया हुआ फोन कैसे ट्रैक और रिकवर करें?

डुप्लिकेट सिम लें – अपने टेलीकॉम प्रोवाइडर से नया सिम कार्ड जारी करवाएं।

पुलिस में शिकायत दर्ज करें – FIR या कंप्लेंट कॉपी प्राप्त करें।

Sanchar Saathi पोर्टल पर जाएंceir.gov.in पर लॉगिन करें।

Block/Stolen Mobile पर क्लिक करें – IMEI नंबर, शिकायत का विवरण, आधार-लिंक्ड पता और एक वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करें।

सिस्टम ऑटोमेटिक अलर्ट भेजेगा – पुलिस, साइबर क्राइम यूनिट और टेलीकॉम ऑपरेटर को तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

अगर फोन फिर से इस्तेमाल होता है – चाहे उसी सिम से या नए सिम से – तो नेटवर्क पर अलर्ट ट्रिगर होगा, जिससे फोन की लोकेशन ट्रैक कर उसे रिकवर किया जा सकेगा।

C-DOT की सलाह:
“जितनी जल्दी रिपोर्ट करेंगे, उतना जल्दी फोन ढूंढा जा सकेगा। देर करने से संभावना घट सकती है कि फोन आपके हाथ में वापस आए, खासकर अगर वह दूसरे राज्य या विदेश भेज दिया गया हो।”

Sanchar Saathi पर कहां से सबसे ज्यादा शिकायतें आती हैं?

दिल्ली (NCR) – 7.9 लाख से ज्यादा केस

महाराष्ट्र – 4.18 लाख केस

कर्नाटक – 3.90 लाख केस

लक्षद्वीप – सिर्फ 11 केस (सबसे कम)

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment