RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे में 32,438 पदों पर भर्ती, आवेदन 23 जनवरी से शुरू

RRB Group D Vacancy 2025: भारतीय रेलवे ने RRB ग्रुप D भर्ती 2025 के तहत 32,438 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। यह मौका खासतौर पर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।

RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे में 32,438 पदों पर भर्ती, आवेदन 23 जनवरी से शुरू
Image Credit by AI

RRB Group D Vacancy 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें:

आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 जनवरी 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2025

फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2025

फॉर्म करेक्शन का समय: 25 फरवरी से 6 मार्च 2025

भर्ती पदों का विवरण:

RRB ने निम्नलिखित पदों पर भर्ती निकाली है:

असिस्टेंट (एस एंड टी)

सहायक (वर्कशॉप)

असिस्टेंट लोको शेड (डीजल/इलेक्ट्रिकल)

असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप)

असिस्टेंट ब्रिज

असिस्टेंट कैरिज और वैगन

पॉइंट्समैन बी

ट्रैकमेंटेनर-IV

असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल)

असिस्टेंट पी.वे और टीआरडी

RRB Group D Vacancy 2025 का आवेदन शुल्क:

जनरल/OBC/EWS: ₹500

SC/ST/PH/EBC/महिलाएं: ₹250
(फीस का भुगतान UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।)

योग्यता:

शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।

शारीरिक योग्यता:

पुरुष:

35 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर।

4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर दौड़।

महिला:

20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर।

5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर दौड़।

नोटिफिकेशन कहां देखें?

भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए RRB_Level_1_Detailed_Notification_CEN_08_2025_SarkariResult_pdf देखें।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाकर रेलवे में अपना करियर बना सकते हैं।

All Breaking News First and Latest Updates from Powersmind .

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top