RRB Group D Vacancy 2025: भारतीय रेलवे ने RRB ग्रुप D भर्ती 2025 के तहत 32,438 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। यह मौका खासतौर पर 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए है। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है।
RRB Group D Vacancy 2025 की महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन शुरू होने की तिथि: 23 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 22 फरवरी 2025
फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 24 फरवरी 2025
फॉर्म करेक्शन का समय: 25 फरवरी से 6 मार्च 2025
भर्ती पदों का विवरण:
RRB ने निम्नलिखित पदों पर भर्ती निकाली है:
असिस्टेंट (एस एंड टी)
सहायक (वर्कशॉप)
असिस्टेंट लोको शेड (डीजल/इलेक्ट्रिकल)
असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप)
असिस्टेंट ब्रिज
असिस्टेंट कैरिज और वैगन
पॉइंट्समैन बी
ट्रैकमेंटेनर-IV
असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल)
असिस्टेंट पी.वे और टीआरडी
RRB Group D Vacancy 2025 का आवेदन शुल्क:
जनरल/OBC/EWS: ₹500
SC/ST/PH/EBC/महिलाएं: ₹250
(फीस का भुगतान UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।)
- ये भी पढ़ें: AI Generate Jobs:AI लेकर आ रहा है खुशखबरी, भारत में 2028 तक 3 करोड़ नई नौकरियों करेगा पैदा इस सेक्टर में बल्ले-बल्ले!
योग्यता:
शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास।
शारीरिक योग्यता:
पुरुष:
35 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर।
4 मिनट 15 सेकंड में 1000 मीटर दौड़।
महिला:
20 किलो वजन उठाकर 2 मिनट में 100 मीटर।
5 मिनट 40 सेकंड में 1000 मीटर दौड़।
नोटिफिकेशन कहां देखें?
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए RRB_Level_1_Detailed_Notification_CEN_08_2025_SarkariResult_pdf देखें।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाकर रेलवे में अपना करियर बना सकते हैं।
- और पढ़ें Elon Musk ने निकाली वैकेंसी, बोले- हमें डिग्री की आवश्यकता बिल्कुल नहीं, बस आना चाहिए यह काम
- OMG; AI Bot for Job Applications: एआई का कमाल! नींद में 1000 से ज्यादा नौकरियों के लिए किया आवेदन, आंख खुली तो हो गई मौज
- Bihar Jobs 2024-25: बिहार में नर्सिंग पदों पर 21,000 से अधिक भर्तियां, नई नियमावली स्वीकृत देखें डिटेल्स।
- Taylor Swift Performance In India: टेलर स्विफ्ट करेंगी गौतम अडानी के बेटे की शादी में परफॉर्म! जाने ये कौन है और इनकी फीस कितना है
All Breaking News First and Latest Updates from Powersmind .
- DRDO Internship 2025 :रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, ये है पात्रता - February 18, 2025
- Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025: बिहार में ग्राम न्याय मित्र के 2400+ पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म शुरू, देख लें सैलरी - February 12, 2025
- India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन हुए स्टार्ट, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई - February 11, 2025