RJ Simran News : कौन थीं इंफ्लुएंसर आरजे सिमरन? गुरुग्राम फ्लैट में मिला शव, सुसाइड पर परिवार ये कह दिया?

RJ Simran Death’ News : गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर और पूर्व रेडियो जॉकी सिमरन (RJ Simran) ने आत्महत्या कर ली। सिमरन, जिनकी उम्र 25 साल थी और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स थे, ने बुधवार रात अपने किराए के फ्लैट में फांसी लगाकर जान दे दी।

RJ Simran News : कौन थीं इंफ्लुएंसर आरजे सिमरन? गुरुग्राम फ्लैट में मिला शव, सुसाइड पर परिवार ये कह दिया?

पुलिस को घटना की सूचना गुरुवार देर रात पार्क अस्पताल से मिली, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की, लेकिन वहां से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ। सिमरन का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

जम्मू की रहने वाली थीं RJ Simran Singh

RJ Simran Jammu Death’ Reason News: सिमरन मूल रूप से जम्मू की निवासी थीं और गुरुग्राम में अपने दोस्त के साथ किराए के फ्लैट में रह रही थीं। पहले रेडियो जॉकी के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया का रुख किया। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे, और वह फ्रीलांस काम के जरिए काफी लोकप्रिय हो गई थीं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RJ SIMRAN (@rjsimransingh)

परिवार ने जताई परेशानी की बात

परिवार के मुताबिक, सिमरन पिछले कुछ समय से परेशान थीं, जिसकी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि, परिवार ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया और न ही किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को सिमरन के दोस्त से घटना की जानकारी मिली।

पुलिस की कार्रवाई

जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद था। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सिमरन के दोस्तों व परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है।

सिमरन ने रेडियो जगत में नाम कमाने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। उनके वीडियो फैंस के बीच बेहद लोकप्रिय थे। उनकी मौत से परिवार और फॉलोअर्स सदमे में हैं।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top