Panchayat 4 Trailer Out: अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन 24 जून को रिलीज होने जा रहा है। रिलीज से पहले मेकर्स ने ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है।
Panchayat 4 kB hoga release: इसी के साथ एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सीजन 4 की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।
नीना गुप्ता का पोस्ट वायरल, लिखा – “नई कहानी, वही फुलेरा”
नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर से जुड़ी कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “नया सीजन, नई कहानी और वही फुलेरा। प्राइम पर पंचायत, 24 जून से।” उनके इस पोस्ट पर फैंस की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। कई लोग सीजन 4 को लेकर एक्साइटेड हैं, लेकिन कुछ दर्शकों को इसकी टोन पहले से बदलती दिख रही है।
कुछ दर्शकों को नहीं आया पसंद, बोले – ‘TMKOC जैसा बना दिया है’
नीना गुप्ता के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा –
“अंत में ट्विस्ट होगा कि चुनाव कौन जीता… और असली खुलासा सीजन 5 में होगा।”
View this post on Instagram
वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया –
“हमें पुरानी पंचायत ज्यादा पसंद थी, उसमें सादगी थी, वो सीधी-सादी सी लगती थी… अब लगता है इसे भी TMKOC (तारक मेहता का उल्टा चश्मा) जैसा बना दिया है।”
सीजन 4 में क्या होगा खास?
इस बार कहानी गांव की राजनीति और आमने-सामने खड़े दो मजबूत किरदारों के बीच संघर्ष पर आधारित होगी। एक तरफ होंगी मंजू देवी यानी नीना गुप्ता और दूसरी तरफ नजर आएंगी प्रधानी की दावेदार बनीं सुनीता राजवार। गांव वाले किसके पक्ष में जाएंगे, यही इस सीजन का दिलचस्प मोड़ होगा।
पंचायत 4 की स्टारकास्ट में वही पुराना दम
इस सीजन में भी आपको वही चहेते चेहरे दिखाई देंगे:
जितेंद्र कुमार (अभिषेक त्रिपाठी)
रघुबीर यादव (प्रधानपति)
नीना गुप्ता (मंजू देवी)
फैजल मलिक (प्रह्लाद)
चंदन रॉय (विकास)
संविका (रिंकी)
दुर्गेश कुमार (भूषण)
सुनीता राजवार और पंकज झा (एमएलए चंदन सिंह)
- ये भी पढ़ें Panchayat Season 4 आने वाला है, लेकिन तब तक इन 3 देसी वेब सीरीज से करिए एंटरटेनमेंट की भरपूर तैयारी!
सोशल मीडिया पर बढ़ी हलचल
जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही है, सोशल मीडिया पर #Panchayat4 ट्रेंड करने लगा है। कुछ यूजर्स को ट्रेलर देखकर मज़ा आ रहा है, वहीं कुछ लोग इसकी सादगी में आई राजनीतिक चालबाज़ी से निराश हैं।
फैंस कर रहे 24 जून का बेसब्री से इंतजार
अब देखना दिलचस्प होगा कि 24 जून को जब पंचायत सीजन 4 रिलीज होगा, तो क्या यह दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा या फिर सच में यह सीरीज अब अपने पुराने रंग से भटक गई है?
- और पढ़ें Kannappa Trailer रिलीज: शिव रूप में अक्षय कुमार, रूद्र अवतार में प्रभास – भक्ति और एक्शन का धमाकेदार संगम,देखें कन्नप्पा का धमाकेदार ट्रेलर
- The Raja Saab Teaser Review: प्रभास हैं कॉमेडी अवतार में तो, संजय दत्त के भयानक राज साम्राज्य में भूत-प्रेत का राज
- Sardar Ji 3 Teaser: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की सुपरहिट जोड़ी फिर करेगी धमाल, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज
- How to Reduce Belly Fat: साइकिल चलाएं या स्किपिंग करें? पेट की चर्बी कम करने के लिए क्या है बेहतर
- सैयारा’ में अहान पांडे संग रोमांस कर रही हीरोइन छा गईं Aneeta Padda! जानिए कौन हैं ये नई बॉलीवुड हीरोइन - July 8, 2025
- Desi Girl Hot Video: ब्रा पहन जिम में वर्कआउट करने लगी लड़की, पसीने से भीगे बदन देख बेकाबू हुए लड़की, देखे वायरल हुआ वीडियो - July 8, 2025
- Shraddha Kapoor-Rahul Modi Viral Video Controversy: रवीना टंडन ने जताया गुस्सा, कहा – ‘प्राइवेसी का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं’ - July 7, 2025