Nayanthara V’s Vignesh:दक्षिण भारतीय सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री नयनतारा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत तस्वीर साझा की है।
इस तस्वीर में वह अपने पति विग्नेश शिवन और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। परिवार के इस खास पल को कैमरे में कैद करते हुए नयनतारा ने बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
हरी साड़ी और उजले धोती में Nayanthara V’s Vignesh का लुक
Tollywood News तस्वीर में नयनतारा एक खूबसूरत हरी रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों में गजरा लगाया हुआ है जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है। उनके दोनों बच्चे सफेद रंग के पारंपरिक परिधान में काफी प्यारे लग रहे हैं। विग्नेश शिवन भी नयनतारा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
प्रशंसकों ने किया खूब प्यार
नयनतारा की इस तस्वीर को उनके प्रशंसकों ने खूब पसंद किया है। प्रशंसकों ने कमेंट कर परिवार को बहुत प्यारा और सुंदर बताया है। कई प्रशंसकों ने नयनतारा को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
बायोग्राफी फिल्म में भी आईं नजर
बता दें कि हाल ही में Nayanthara V’s Vignesh की बायोग्राफी फिल्म ‘नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म में नयनतारा ने अपने जीवन के संघर्षों, सफलताओं और व्यक्तिगत जीवन के बारे में खुलकर बात की है।
क्यों है खास ये तस्वीर?
यह तस्वीर इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें नयनतारा ने अपने निजी जीवन का एक झलक दिखाया है। आमतौर पर सेलिब्रिटी अपने बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचते हैं, लेकिन नयनतारा ने ऐसा करके अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया है।
Nayanthara V’s Vignesh की यह तस्वीर साबित करती है कि वह एक सफल अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मां और पत्नी भी हैं। उनकी यह तस्वीर उनके प्रशंसकों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है।
- और पढ़ें Aaj Ki Taza Khabar LIVE : 16 नवंबर ( शनिवार) 2024 की पढ़ें हिंदी में देश और दुनिया के प्रमुख टॉप 20 ताजा और लेटेस्ट न्यूज
- पाकिस्तानी मुस्लिम टिकटॉक स्टार का एक और MMS Video लीक, जानें कौन हैं Imsha Rehman ; सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
- CTT Result 2024 Declared: बिहार सक्षमता परीक्षा 2 रिजल्ट bsebsakshamta.com पर जारी, ऐसे कर सकेंगे चेक
- Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर: पीठाधीश्वर बनते वक्त हो गई भावुक, जानें क्यों चुना अध्यात्म का रास्ता - January 25, 2025
- Mamta Kulkarni became a Monk: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ पहुंच क्यों बनी संन्यासी, महाकुंभ मे दीक्षा लेते वक्त क्या हुआ…, हो गई बहुत ज्यादा….. - January 24, 2025
- Maharani Yesubai : महारानी येसुबाई कौन थीं जिनके जीवन पर बनी फिल्म छावा में माथे पर बिंदिया…सिर पर पल्लू, में छा गई रश्मिका - January 24, 2025