Laapataa Ladies official entry for oscar: किरण राव की निर्देशित फिल्म “लापता लेडीज” ने न सिर्फ भारतीय सिनेमा बल्कि दुनिया भर में धूम मचा दी है। इस फिल्म को ऑस्कर 2025 के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों में से “लापता लेडीज” को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना है।
यह फिल्म एक मजेदार कॉमेडी के साथ-साथ समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर गंभीर सवाल उठाती है। मार्च 2024 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया। फिल्म की कहानी दो युवतियों की है जो एक शादी में शामिल होने के लिए निकलती हैं और रास्ते में कई रोमांचक घटनाओं का सामना करती हैं।
आमिर खान का सपना हुआ साकार
“Laapataa Ladies” सुपरस्टार आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। यह आमिर के प्रोडक्शन में बनी चौथी फिल्म है जिसे इंडिया की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री बनाया गया है। इससे पहले “लगान”, “तारे जमीं पर” और “पीपली लाइव” को भी ऑस्कर के लिए भेजा जा चुका था। हालांकि, “लगान” के अलावा अन्य फिल्में शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाई थीं।
रवि किशन ने क्या कहा
फिल्म ‘लापता लेडीज’ को भारत की ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री चुने जाने पर अभिनेता रवि किशन ने अपनी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा और यादगार क्षण है। यह एक ऐसा सम्मान है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
View this post on Instagram
मेरे लिए यह किसी सपने के पूरे होने जैसा है। यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी और बेहतरीन खबर है। यह फिल्म भारत की वास्तविकता को दर्शाती है और महिला सशक्तिकरण को बेहद खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत करती है। यह वाकई एक भारतीय फिल्म है।”
- ये भी पढ़ें:संजय लीला भंसाली की रोमांटिक ड्रामा Tum He Ho में पहली बार साथ नजर आएंगे सिद्धांत- मृणाल
सोशल मीडिया पर छा गई Laapataa Ladies फिल्म
फिल्म रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों ने इसे खूब सराहा। फिल्म के संवाद, किरदार और कहानी को लेकर लोगों ने जमकर चर्चा की। कई लोगों ने कहा कि यह फिल्म भारतीय समाज की एक सच्ची तस्वीर पेश करती है।
ऑस्कर की रेस में Laapataa Ladies का क्या होगा?
अब देखना होगा कि “Laapataa Ladies” ऑस्कर की रेस में कितनी दूर तक जाती है। भारतीय सिनेमा के लिए यह एक गौरव का क्षण है।
- और खबरें पढ़ें:ITBP Constable Recruitment 2024: आईटीबीपी में निकली बंपर भर्ती, और ये एक पेपर है तो तुरंत कर दीजिए अप्लाई
- Ayurvedic tips for Anxiety: एंग्जाइटी और डिप्रेशन से भी छुटकारा दिलाएगा ये आयुर्वेद, आजमाकर देखें 7 अचूक उपाय
- PM Awas Yojana: दिवाली से पहले मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, हर खाते में जमा होंगे 1.5 लाख
- Success Story of Aadithyan Rajesh CEO : भारत के सबसे युवा CEO, 9 की उम्र में बनाया ऐप, 13 साल की उम्र में शुरू की अपनी कंपनी