Kriti Sanon Boyfriend: 9 साल छोटे हैं कृति सेनन का बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर कह दी ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस Kriti Sanon Boyfriend अपनी सुपरहिट फिल्मों के अलावा आजकल अपने बॉय फ्रेंड के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.जिसे एक्ट्रेस ने खुद बताया है कि उसका ये रिलेशनशिप में कैसी हैं-

Kriti Sanon Boyfriend: 9 साल छोटे हैं कृति सेनन के बॉयफ्रेंड, एक्ट्रेस ने रिलेशनशिप को लेकर कह दी ये बात

Kriti Sanon on Relationship in Hindi : आज कल बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को अपनी फिल्मों के साथ लव अफेयर के लिए ट्रेंड कर रही है वे आखिरी बार अपनी फिल्म क्रू (Crew) में नजर आई थीं. इस फिल्म में वह करीना कपूर खान और तब्बू के साथ नजर आई थी. जिसे लोगो ने थोड़ा बहुत सराहा था। हालाकी फिल्म खुब चली नहीं थी।

वहीं एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ही अपना बर्थडे मनाया था, जहां एक्ट्रेस कृति सेनन की रूमर्ड बॉयफ्रेंड (Kriti Sanon Boyfriend) को भी उनके फैन्स ने देखा था. इस बीच अब एक्ट्रेस ने ख़ुद आमने सामने आकर यह बताया है कि वो कैसी रिलेशनशिप में हैं-

रिलेशनशिप मैं कैसी हैं कृति ?Kriti Sanon Boyfriend

हाल ही में एक मिडिया Nikhil Kamath को दिए गए इंटरव्यू में जब यह कृति से पूछा गया था कि क्या वो अब किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं ? तो उन्होने पहले सॉरी बोला। फिर बोलती है कि ये डिपेंड करता अपने उपर है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘अगर मुझे लगेगा कि मैं कुछ भी गलत नहीं हूं तो मैं आप सभी लोग से माफी नहीं मांग सकते हैं

लेकिन हां मैं सभी चीजों को सुलझाने की कोशिश जरूर करूंगी. क्यों कि मैं किसी भी चीजों को सुलझाए बिना  छोड़ती ही नहीं हूं। मैं इधर उधर को प्रॉब्लम के बारे में बात करती हूं.’ आपकों यह बता दें, एक्ट्रेस का नाम इन दिनों बिजनेसमैन  कबीर बहिया (Kabir Bahiya) के साथ लव अफेयर को लेकर जोड़ा जा रहा है. साथ ही कबीर Kriti Sanon Boyfriend उनसे करीब 9 से 10 साल छोटे हैं.

अगर हम कबीर के लाईफ के बारे में बात करें तो वह एक क्रिकेटर्स हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी के साथ बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करता हैं.

प्रोफेशनल लाइफ को लेकर की बात:Kriti Sanon Boyfriend

इसके अलावा उसी इंटरव्यू में कृति सेनन यह कहती हैं कि वह अक्सर छोटी- छोटी बातों पर क्यों रोने को लगती हैं उन्हें ने कहा कि – ‘ मैं ये बिलकुल नहीं कहूंगी कि मैं रोती नहीं हूं. मैं एक इन्सान हूं और रोती हूं, लेकिन किसी भी वजह पर नहीं. यह अफवाह है बीते कुछ सालों में मैं ऐसे बुरे दौर से गुजरी हूं, और वहीं चीज जब जब मुझे बहुत लो फील होता है.’

कृति सेनन ने अपने Professional Life को बताया कि- ‘ मेरे काम का कोई भी एंड गोल नहीं है, क्योंकि मैं हमेशा काम करते रहना चाहती हूं. और मैं जो करती हूं वह मुझे बहुत पसन्द है. मुझे सेट पर ही रहना पसंद है.’ वही हम कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह फिल्म ‘क्रू’ फिल्म में आई थीं. अब जल्द ही ‘दो पत्ती’ (Do Patti Moive में दिखने वाली हैं.

 

Instagram पर यह पोस्ट देखें

 

Kriti (@kritisanon) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे