Kota Factory Season 4 Release Date : कोटा फैक्ट्री (Kota Factory) भारतीय वेब सीरीज की दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है। जेईई और नीट की तैयारी कर रहे छात्रों की
जिंदगी को असल रूप में दिखाने वाली इस सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं, और अब फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कोटा फैक्ट्री की कहानी
राजस्थान का कोटा शहर इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए देशभर में मशहूर है। हर साल हजारों स्टूडेंट्स यहां आकर जेईई और नीट की परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन इस सफर में उन्हें मानसिक दबाव, असफलता और संघर्ष का सामना भी करना पड़ता है। Kota Factory इसी कठिन यात्रा की कहानी बयां करती है।
सीरीज का अब तक का सफर
इस सीरीज की शुरुआत 2019 में हुई थी, जब इसे टीवीएफ प्ले और यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद इसके अगले दो सीजन नेटफ्लिक्स पर आए, और तीसरा सीजन 2023 में रिलीज हुआ था।
Kota Factory सीजन 4 की रिलीज डेट
फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि कोटा फैक्ट्री का चौथा सीजन आ रहा है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सीजन 2026 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जा सकता है।
सीजन 4 की संभावित कहानी
तीसरे सीजन के अंत में दिखाया गया था कि वैभव आईआईटी की परीक्षा में सफल नहीं हो पाता, जिससे वह मानसिक रूप से टूट जाता है। चौथे सीजन में यह दिखाया जा सकता है कि वैभव दोबारा कोटा में रहकर तैयारी करता है या किसी नए रास्ते को अपनाता है।
स्टार कास्ट में बदलाव होगा?
इस सीरीज के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक जीतेंद्र कुमार हैं, जो ‘जीतू भैया’ के किरदार में नजर आते हैं। इसके अलावा रेवती पिल्लई, मयूर मोरे, रंजन राज और अहसास चन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं। हालांकि, चौथे सीजन में स्टार कास्ट में कोई बदलाव होगा या नहीं, इसका खुलासा आधिकारिक घोषणा के बाद ही होगा।
फिलहाल, फैंस को Kota Factory सीजन 4 का इंतजार है, जो नई चुनौतियों और संघर्षों के साथ वापस आने वाला है।
- और पढ़ें Shreya Ghoshal Net Worth And Fees: श्रेया घोषाल की कमाई, फीस और फैमिली के बारे में जानें
- 2025 में बच्चों की एजुकेशन के लिए SIP या FD: कौन सा निवेश विकल्प देगा बेहतर रिटर्न?
- Rasha Thadani Fitness Routine: राशा थडानी का फिटनेस और ब्यूटी सीक्रेट: जानिए कैसे मेंटेन रखती हैं खुद को बॉलीवुड की ये यंग स्टार
- IPL 2025: गुजरात टाइटंस को मिला नया मालिक, इस ग्रुप ने खरीदी 67% हिस्सेदारी, जानें मामले की डिटेल्स
- एडल्ट इंडस्ट्री से बॉलीवुड में आईं Sunny Leone की इन तस्वीरों ने ढाया था कहर, अदाओं पर टिक जाएंगी निगाहें - April 12, 2025
- Tridha Choudhury VIDEO: ‘आश्रम’ की बबिता उर्फ त्रिधा चौधरी का बिना शादी प्रेग्नेंसी वीडियो वायरल, जानिए क्या है सच्चाई - April 4, 2025
- Manisha Rani Net Worth: बिग बॉस fame में रहने वाली बिहार की मनीषा रानी, मुंबई में लिया करोड़ों का फ्लैट, जानें नेटवर्थ - April 3, 2025