होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

IPL 2026: लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑक्शन से पहले किया बड़ा ऐलान, कार्ल क्रो बने नए स्पिन बॉलिंग कोच

LSG Team Updates 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाला है। इससे पहले फ्रेंचाइज़ियां अपने कोचिंग स्टाफ और टीम स्ट्रक्चर को मजबूत करने में जुट गई हैं। इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए इंग्लैंड के अनुभवी कोच कार्ल क्रो (Carl Crowe) को अपने नए स्पिन बॉलिंग कोच के रूप में नियुक्त किया है।

LSG Team Updates 2026
IPL 2026 Auction Latest News

Carl Crowe Spin Bowling Coach: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की। खास बात यह है कि यह ऐलान क्रो के 50वें जन्मदिन पर किया गया, जो टीम के लिए एक खास संदेश भी माना गया।

क्यों खास हैं कार्ल क्रो?

Lucknow Super Giants Coach: कार्ल क्रो पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिन बॉलिंग कोच रह चुके हैं, जहां उनके मार्गदर्शन में सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती जैसे स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

हालांकि क्रो ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला, लेकिन इंग्लिश डोमेस्टिक क्रिकेट में उनका अनुभव काफी मजबूत रहा है।

42 फर्स्ट क्लास मैच – 60 विकेट

40 लिस्ट ए मैच – 33 विकेट

1 टी20 मैच – 9 रन (बॉलिंग नहीं की)

उनकी कोचिंग स्किल्स और आधुनिक स्पिन तकनीकों की समझ ने उन्हें IPL की टॉप टीमों में एक पसंदीदा विकल्प बना दिया है।

LSG का पूरा कोचिंग सेटअप अब और मजबूत

लखनऊ सुपर जायंट्स पहले से ही एक मजबूत और एक्सपर्ट कोचिंग स्टाफ के लिए जानी जाती है। कार्ल क्रो के जुड़ने के बाद टीम का कोचिंग डिपार्टमेंट इस प्रकार है:

क्रिकेट डायरेक्टर – टॉम मूडी

स्ट्रेटेजिक एडवाइजर – केन विलियमसन

हेड कोच – जस्टिन लैंगर

असिस्टेंट कोच – लांस क्लूजनर

फास्ट बॉलिंग कोच – भरत अरुण

स्पिन बॉलिंग कोच – कार्ल क्रो

स्पष्ट है कि LSG ऑक्शन से पहले अपनी कोचिंग टीम को और धारदार बनाना चाहती है।

LSG IPL 2026 में कितने खिलाड़ी खरीदेगी?

लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL के इतिहास की सबसे महंगी खरीद — ऋषभ पंत (₹27 करोड़) — समेत कुल 19 खिलाड़ियों को रिटेन और ट्रेड किया है।
अब टीम के पास 6 स्लॉट खाली हैं, जिनमें से 4 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। ऑक्शन के लिए उनके पर्स में अभी ₹22.95 करोड़ शेष हैं।

यानी LSG इस बार ऑक्शन में कुछ बड़े नामों पर बोली लगाने की पूरी तैयारी में है।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment