IPL 2025 Sold Players List: आईपीएल 2025 के लिए पहले दिन की नीलामी में कुल 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जहां 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया और 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।
All team squad ipl 2025: ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा, जबकि वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में री-सेन कर लिया।
IPL 2025 Sold Players List में टॉप साइनिंग्स
ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जाइंट्स) – ₹27 करोड़
श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स) – ₹26.75 करोड़
वेंकटेश अय्यर (केकेआर) – ₹23.75 करोड़
ऋषभ पंत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच जोरदार बिडिंग हुई। दिल्ली कैपिटल्स ने ₹20.75 करोड़ तक राइट टू मैच का इस्तेमाल किया, लेकिन ₹27 करोड़ की बोली पर लखनऊ ने बाजी मार ली।
श्रेयस अय्यर को लेकर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अंत में पंजाब ने ₹26.75 करोड़ में उन्हें खरीदा।
वेंकटेश अय्यर को आरसीबी और केकेआर के बीच बोली के बाद उनकी पुरानी टीम केकेआर ने ₹23.75 करोड़ में रीटेन कर लिया।
आईपीएल 2025 बिके हुए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट(IPL 2025 Sold Players List)
अनसोल्ड प्लेयर्स (Unsold Players)
देवदत्त पडिक्कल
डेविड वॉर्नर
जॉनी बेयरस्टो
वकार सलामखेल
पीयूष चावला
कार्तिक त्यागी
(बाकी खिलाड़ी ऊपर देखें)
Ipl 2025 Auction से जुड़ी कुछ प्रमुख बिंदु
आईपीएल इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी बोली ऋषभ पंत के लिए लगी।
कई अनुभवी खिलाड़ियों जैसे डेविड वॉर्नर और पीयूष चावला को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा।
केकेआर ने अपने कप्तान वेंकटेश अय्यर को बड़ी कीमत पर वापस रीटेन किया।
क्या आप किसी खिलाड़ी या टीम के बारे में और जानकारी चाहते हैं?
- और पढ़ें CSK Team की पूरी तरह तैयार, अश्विन और नटराजन को 8 और 10 करोड़ में खरीदा; जानें अन्य और किस खिलाड़ी को लिया
- IPL Auction 2025 News live : Kavya Maran VS Priti Jinta : किस टीम के पास भारी पर्स, इन प्लेयर्स को टीम कर चुकी है रिटेन
- T20 World Cup 2026 तक तीनों फॉर्मेट के लिए भारत के उपकप्तान का ऐलान, BCCI ने इन 3 दिग्गजों को सौंपी जिम्मेदारी
- माही vs पाजी झगड़ा क्यों हुआ; हरभजन का बड़ा खुलासा: …,’MS dhoni से 10 साल से नहीं हुई बात, रिश्तों पर उठाए सवाल!” - December 5, 2024
- Succes story’ of Bhavna : ₹50 हजार के लोन से शुरू किया रेस्टोरेंट, अब गृहणी से बनीं लखपति बिजनेस वुमन - December 4, 2024
- इंडियन बैडमिंटन स्टार PV Sindhu करने जा रही हैं शादी, IPL से रहा है होने वाले पति का नाता, जानिए कौन है? - December 3, 2024