Gold Price Today On Rakshabandhan In Hindi: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में भारी उछाल के बीच लोकल मार्केट सर्राफा बाजार में रविवार को यानि आज सोने का भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ करीब 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। वही पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड की कीमत 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर बंद हुआ था क्यों कि indipendece day के मौके पर को बाजार बंद हों चुका था।
Gold Price Today On Rakshabandhan: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ सोना।
Aaj Sone Ka Rate Kya Hai : अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बहुमूल्य धातु की कीमत में भारी बढ़ोतरी देखने को मिला हैं तो वहीं लोकल मार्केट सर्राफा बाजार में 17 अगस्त 2024 को सोने का भाव करीब 400 रुपये तक गिर चुका है. और अब Gold का रेट 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है. वही हम पिछले सप्ताह की बात करें तो गोल्ड प्राइस 73,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
रक्षाबंधन के अवसर पर चांदी भाव
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अभी लोकल मार्केट में चांदी की कीमत करीब 800 रुपए भारी उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुई है लेकिन जब पीछले कारोबारी सत्र का बात करें तो चांदी की भाव 83,200 रूपए प्रति किलो ग्राम तक रही थी.
इस बिच देश की राजधानी दिल्ली में j99.5 प्रतिशत शुद्ध सोने का कीमत करीब पिछले कीमत के मुकाबले में 400 रूपए की एक मामूली गिरावट के साथ 72,400 रुपए प्रति किलो ग्राम पर रुक गया। जबकि इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह भाव करीब 72,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर बंद हुआ था।
वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स gold price की कीमत 8.50 डॉलर प्रति औंस की बढ़त के साथ करीब 2,500.90 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच कर कारोबार कर रहा था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में अगर देखा जाए तो चांदी की कीमत कुछ गिरावट के साथ 28.66 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
- और भी पढ़ें:- Rhea Chakraborty Nikhil Love Story: नए बॉयफ्रेंड संग बाइक पर नजर आईं रिया चक्रवर्ती! जानें निखिल कामथ, लव स्टोरी
- Salman Khan, Aishwarya Rai Nikkah:अभिषेक बच्चन से पहले ऐश्वर्या ने सलमान से किया था निकाह!! रूमर्स से हिल गई थी इंडस्ट्री
- हनु राघवपुडी के साथ New Moive FAUJI लेकर आ रहे हैं Prabhas, वायरल हुईं पूजा सेरेमनी की तस्वीरें