Femina Miss India-2024: उज्जैन की होनहार बेटी निकिता पोरवाल ने देश को गौरवान्वित करते हुए फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब अपने नाम किया है।
इंदौर/मुंबई। बुधवार को मुंबई में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में निकिता ने अपनी प्रतिभा और आकर्षण से सभी को मोहित कर दिया। दादर नगर हवेली की रेखा पांडे और गुजरात की आयुषी ढोलकिया क्रमशः फर्स्ट और सेकंड रनरअप रहीं।
फिल्मों में कर चुकी हैं काम
निकिता के पिता, अशोक पोरवाल ने बताया कि उनकी बेटी कई सालों से इस खिताब के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी और यह उपलब्धि पूरे परिवार और देश के लिए गर्व का क्षण है। निकिता ने बचपन से ही कला के क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाई थी। उन्होंने रामलीला में सीता और राधा जैसे महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं, साथ ही एक फिल्म में भी मुख्य भूमिका निभाई है।
- जरुर पढ़ें Sunny Leone के साथ One Night Stand के सीन्स पर एक्टर तनुज विरवानी का बयान, बोले- सनी ट्यूनिंग एक नंबर
- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की चौथी सोनू बनेगी ये एक्ट्रेस, Palak Sidhvaani को किया रिप्लेस
Femina Miss India-2024 में 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया
मिस इंडिया बनने के बाद निकिता ने बताया कि फेमिना मिस इंडिया भारत का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।
View this post on Instagram
निकिता ने दिल्ली में हुए प्रथम राउंड और मुंबई में हुए दूसरे राउंड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अब निकिता मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
- यह भी पढ़ें Lionel Messi के 5 ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं
- Morning Mantra: क्या है ओम जाप ? World Mental Health Day 2024 पर जानें बस 10 मिनट इसे करने के फायदे
- safe to eat bananas at night: केला कब खाना चाहिए? इन 4 शारीरिक समस्याओं में कभी न करें खाने की गलती, फायदे नुकसान जानें