Fact Check Aishwarya Rai Divorce:दुबई इवेंट में ‘बच्चन’ सरनेम के बिना नजर आईं ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन से हो गई हैं तलाक, अटकलों पर फिर मचा हंगामा!

Fact Check Aishwarya Rai Divorce: हाल ही में ऐश्वर्या राय ने दुबई में ग्लोबल वुमन फोरम के एक इवेंट में शिरकत की। इस दौरान उनके नाम से ‘बच्चन’ सरनेम न जुड़े होने की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।

Fact Check Aishwarya Rai Divorce:दुबई इवेंट में 'बच्चन' सरनेम के बिना नजर आईं ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन से हो गई हैं तलाक, अटकलों पर फिर मचा हंगामा!

कई लोग यह दावा करने लगे कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अटकलें सही साबित हो रही हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? आइए जानते हैं पूरा मामला।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से बढ़ीं अफवाहें

Bollywood News! दुबई सिटी के एक खास इवेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में देखा गया है कि जब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन स्टेज पर पहुंचीं, तो स्क्रीन पर उनका नाम सिर्फ

“Aishwarya Rai | International Star” ही फ्लैश हुआ। नाम के साथ ‘बच्चन’ सरनेम न होने के कारण यह अफवाह तेजी से फैल गई कि ऐश्वर्या ने अपने नाम से यह सरनेम हटा दिया है।

क्या तलाक की अटकलों में है सच्चाई?

ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिन्हें परिवार की ओर से खारिज किया गया था। अमिताभ बच्चन ने भी अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इस तरह की अफवाहों का खंडन किया था। इसके बावजूद, दुबई इवेंट के बाद यह मामला फिर से चर्चा में आ गया।

Aishwarya Rai Divorce की सच्चाई क्या है?

ऐश्वर्या राय बच्चन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में अगर बात करें तो अभी भी उनका नाम इंस्टा पर Aishwarya Rai Bachchan ही लिखा हुआ दिख रहा है। उनका इंस्टाग्राम हैंडल आज भी aishwaryaraibachchan_arb के नाम से ही सक्रिय है। दुबई इवेंट में उनका नाम ‘बच्चन’ सरनेम के बिना दिखाना सिर्फ आयोजकों का निर्णय था, न कि ऐश्वर्या का।

ऐश्वर्या राय ने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम नहीं हटाया है। दुबई इवेंट में सिर्फ उनके आधिकारिक नाम का इस्तेमाल किया गया था, जो किसी भी तरह से उनके व्यक्तिगत जीवन के फैसलों का संकेत नहीं देता। एयरपोर्ट पर उनकी हालिया उपस्थिति भी इस बात को साबित करती है कि यह महज एक अफवाह है।

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे