Cancer Vaccine For 9 to 16 years Girl: हर साल दुनियाभर में लाखों लोग कैंसर की वजह से अपनी जान गंवा देते हैं, और भारत में भी इस जानलेवा बीमारी के मामलों की संख्या चिंताजनक है। यहां हर साल लाखों लोग कैंसर की चपेट में आते हैं। इस खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
महिलाओं में कैंसर से बचाव के लिए एक विशेष वैक्सीन जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह वैक्सीन अगले पांच से छह महीनों में उपलब्ध होगी। इसे 9 से 16 साल की लड़कियों को लगाया जाएगा ताकि वे भविष्य में कैंसर से सुरक्षित रह सकें।
मंत्री के अनुसार, यह Cancer Vaccine महिलाओं में सबसे आम प्रकार के कैंसर – ब्रेस्ट कैंसर, मुख (ओरल) कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर से सुरक्षा प्रदान करेगी। इस Cancer Vaccine के टीका पर रिसर्च लगभग पूरी हो चुकी है और अब यह अपने ट्रायल अंतिम चरण में हैं।
सरकार के महत्वपूर्ण कदम
मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि भारत में कैंसर के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार कई प्रभावी कदम उठा रही है।
30 वर्ष की आयु के बाद महिलाओं के लिए अनिवार्य कैंसर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी ताकि समय पर बीमारी का पता लगाया जा सके और सही इलाज किया जा सके।
प्रारंभिक चरण में ही कैंसर का पता लगाने और उपचार शुरू करने के लिए सरकार देशभर में डे-केयर कैंसर सेंटर्स स्थापित करने की योजना बना रही है।
कैंसर की दवाओं पर राहत
मरीजों को सस्ता और बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कैंसर की दवाओं पर कस्टम ड्यूटी समाप्त कर दी है। इससे कैंसर मरीजों को सस्ती दरों पर दवाएं मिल सकेंगी।
इसके अलावा, देशभर में पहले से मौजूद 12,500 आयुष स्वास्थ्य केंद्रों को और सशक्त किया जाएगा ताकि लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। सरकार स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर भी काम कर रही है।
Cancer Vaccine टीकाकरण कब से शुरू होगा?
अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो अगले 5-6 महीनों में यह Cancer Vaccine उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद, 9 से 16 साल की लड़कियों को यह टीका दिया जाएगा, जिससे वे भविष्य में कैंसर से सुरक्षित रह सकेंगी।
- और पढ़ें Kiss करने पर लड़की को हुआ गले में दर्द, जांच कराने पर सामने आया ग्लैंड्यूलर फीवर, जानें क्या है ‘Kissing Disease’
- Swara Bhasker: स्वरा भास्कर ने ‘छावा’ फिल्म पर कसा तंज, महाकुंभ घटना से जोड़ा, हिंदुओं को दिमाग और आत्मा से मरा हुआ समाज.. भड़के लोग
- Sapna Chaudhari Networth: चंद घंटों में लाखों की कमाई करने वाली हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश
- Pradhan Mantri Awas Yojana 2.0: जल्द करें आवेदन, मिलेगी 2.50 लाख रुपये तक सब्सिडी; जानिए पात्रता और प्रक्रिया
(इनपुट- न्यूज़ एजेंसी PTI)
- Malasana Walk: क्या आप जानती हैं रोजाना 5 मिनट मलासन में चलने से क्या होता है?मलासन वॉक के 7 अचूक फायदे - March 14, 2025
- Diabetes for Orange 5 Benifits: संतरे के छिलके से ब्लड शुगर होता है कंट्रोल, दांत और चेहरे में आएगी चमक, मिलेंगे ढेरों फायदे - March 12, 2025
- Benefits of Mulberry: शहतूत: सेहत का खजाना, खाते रहने से सेहत रहेगी तंदुरुस्त; जानिए इसके औषधीय गुण और फायदे - March 12, 2025