BSNL Ki Ghar Wapsi: पिछले कुछ सालों में BSNL से दूर हो रहे मोबाइल यूजर्स अब फिर से इस कंपनी की ओर लौट रहे हैं। इसकी बड़ी वजह प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के महंगे रिचार्ज प्लान माने जा रहे हैं।
इन कंपनियों ने जुलाई 2024 में अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में 20 से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की, जिससे ग्राहकों में नाराजगी देखी गई। इस नाराजगी का असर सोशल मीडिया पर भी दिखा, जहां जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के बहिष्कार की मुहिम चल पड़ी। TRAI की जुलाई 2024 की रिपोर्ट इस बदलाव की पुष्टि करती है।
बी एस एन एल बनी यूजर्स की पहली पसंद
रिपोर्ट के अनुसार, महंगे रिचार्ज प्लान के बाद बड़ी संख्या में यूजर्स ने जियो और अन्य प्राइवेट कंपनियों से दूरी बनाकर बी एस एन एल की तरफ रुख किया है। खासकर उन यूजर्स ने, जो प्राइवेट कंपनियों के महंगे रिचार्ज से नाराज थे। इन ग्राहकों ने अपना मोबाइल नंबर बी एस एन एल में पोर्ट करा लिया। TRAI की रिपोर्ट बताती है कि जुलाई में BSNL ही एकमात्र टेलिकॉम कंपनी रही, जिसके यूजरबेस में बढ़ोतरी हुई है।
29 लाख नए ग्राहक जुड़े बी एस एन एल से
आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2024 में BSNL से करीब 29 लाख नए यूजर्स जुड़े हैं। वहीं, इस दौरान भारती एयरटेल से 16 लाख यूजर्स ने दूरी बना ली, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वोडाफोन-आइडिया से 14 लाख यूजर्स ने नाता तोड़ लिया, जबकि रिलायंस जियो को 7.58 लाख यूजर्स का नुकसान उठाना पड़ा।
किस सर्कल में घटे यूजर्स?
नॉर्थ ईस्ट, महाराष्ट्र, राजस्थान, मुंबई, कोलकाता, तमिलनाडु, पंजाब, बिहार, वेस्ट बंगाल, यूपी ईस्ट, हरियाणा और आंध्र प्रदेश में मोबाइल यूजर्स की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है।
हालांकि, वायरलाइन और फिक्स्ड लाइन कनेक्शनों में बढ़ोतरी हुई है। जून 2024 में 35.11 मिलियन वायरलाइन कनेक्शन थे, जो जुलाई में बढ़कर 35.56 मिलियन हो गए। कुल मिलाकर, महंगे रिचार्ज का सबसे ज्यादा फायदा बी एस एन एल को हुआ, जिसने अपने यूजरबेस में एक बार फिर से जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है।
- और खबरें पढ़ें:NPS Vatsalya Yojna : एनपीएस वात्सल्य स्कीम को मिला ऐसा रिस्पॉन्स, पहले दिन एनरॉल हुए 10 हजार नाबालिग
- Childrens Smartphone addiction: बच्चों की स्मार्टफोन लत: कैसे करें छुटकारा?? डॉ. ने बताए 5 आसान टिप्स, खुशी-खुशी खुद छोड़ देगा देखना
- Viral desi video for Saree : मलेशिया में साड़ी पहनकर तेलुगु गाने पर नाची विदेशी महिला देख लट्टू हो गए लोग, Reel पर आए करोड़ों व्यूज
- Sarkari Naukri in September: सितंबर में सरकारी नौकरी की भरमार, 50 हजार से ज्यादा पदों पर होगी बंपर भर्ती
- पत्नी के नाम पर SIP: स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से बनाएं करोड़ों की संपत्ति, बुढ़ापा रहेगा मौज में - February 13, 2025
- अबतक की सबसे कम कीमत में Pixel का मजा ले, लीक हो गई Google Pixel 9a की लॉन्च डेट - February 13, 2025
- Mutual fund में सफल होने के लिए, SIP से जुड़ी इन 5 बातों का रखें ध्यान, मिलेगा तगड़ा रिटर्न - February 13, 2025