Bihar Jobs News Update: बिहार सरकार ने विभिन्न विभागों में 2 लाख 34 हजार नए पदों पर भर्ती की योजना शुरू कर दी है। जल्द ही इन पदों के लिए आयोगों को अधियाचना भेजी जाएगी।
अगले साल की पहली तिमाही में सरकारी सेवकों के 72 हजार पद रिक्त होने वाले हैं, जिन्हें भरने की भी तैयारी तेज की जाएगी।
10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। अगर यह नियुक्तियां चालू वित्तीय वर्ष (मार्च 2025) में पूरी हो जाती हैं, तो यह लक्ष्य पार हो जाएगा। वर्तमान में राज्य में 2 लाख 11 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आयोगों को निर्देश दिया गया है कि इन प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा करें।
Bihar Jobs 72 हजार पद होंगे खाली
अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 72 हजार पद सरकारी कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने से खाली हो जाएंगे। इन पदों को तुरंत भरने की योजना बनाई जा रही है। सात निश्चय कार्यक्रम के तहत 2020-25 के बीच 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था।
अब तक 7 लाख से ज्यादा को नौकरी
अब तक 7 लाख 17 हजार लोगों को सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं। अगर मौजूदा भर्ती प्रक्रिया समय पर पूरी हो जाए, तो 12 लाख लोगों को नौकरी मिल सकती है। इन भर्तियों में अधिकतर नौकरियां शिक्षा, गृह, राजस्व, जल संसाधन, और खेल विभागों में हुई हैं।
रोजगार में भी प्रगति
सात निश्चय कार्यक्रम के तहत 24 लाख लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए गए हैं। आने वाले समय में 10 लाख और लोगों को स्वरोजगार देने की योजना है।
शिक्षकों की रिकॉर्ड नियुक्ति
हाल ही में राज्य सरकार ने एक दिन में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देकर रिकॉर्ड बनाया है। इन नियुक्तियों में 12% शिक्षक दूसरे राज्यों के हैं। कुल 14 हजार से अधिक शिक्षक बिहार से बाहर के हैं।
सरकार की इस पहल से राज्य में युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार और सरकारी नौकरी के अवसर मिलने की उम्मीद है।
- और पढ़ें Self Love Tips: खुद से प्यार क्यों है जरूरी: इस तरह सीखें सेल्फ लव करना; सेल्फ लव के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स
- Lungs cleaning juice: फेफड़ों के चारों ओर चिपकी गंदगी को एक ही झटके में निकाल फेकेगा ये ABC जूस, घर पर इस तरह करें तैयार
- टेंशन खत्म! BSNL ने लॉन्च की सैटेलाइट डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस, बिना नेटवर्क के कर पाएंगे कॉल, मैसेज और UPI पेमेंट
- Foods for Weight Loss: तेजी से वजन घटाने हैं तो डाइट में शामिल करें 7 फूड्स, आसानी से कम हों जाएगी शरीर की चर्बी
- DRDO Internship 2025 :रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो जल्द करें आवेदन, ये है पात्रता - February 18, 2025
- Bihar Nyaya Mitra Vacancy 2025: बिहार में ग्राम न्याय मित्र के 2400+ पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म शुरू, देख लें सैलरी - February 12, 2025
- India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में 21 हजार से अधिक पदों पर आवेदन हुए स्टार्ट, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई - February 11, 2025