होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

2025 के बेस्ट फ्री AI प्लान्स – ChatGPT, Gemini, Claude, Perplexity और Grok में से कौन है?

Free AI Platforms 2025: 2025 में AI टेक्नोलॉजी तेजी से बढ़ रही है और कई प्लेटफॉर्म्स फ्री वर्ज़न के साथ यूज़र्स को नई तकनीक सीखने और इस्तेमाल करने का मौका दे रहे हैं। OpenAI, Google, Anthropic और अन्य कंपनियों के AI मॉडल अलग-अलग फीचर्स ऑफर करते हैं।

2025 के बेस्ट फ्री AI प्लान्स – ChatGPT, Gemini, Claude, Perplexity और Grok में से कौन है?
Image Source By Istock (Best AI tools 2025 for beginners)

Best free AI plans for 2025: हालांकि एडवांस्ड टूल्स प्रीमियम प्लान में मिलते हैं, लेकिन फ्री वर्ज़न भी शुरुआती और सामान्य यूज़र्स के लिए पर्याप्त हैं। आज हम जानेंगे ChatGPT, Gemini, Claude, Perplexity और Grok के फ्री प्लान्स और उनके यूनिक फायदे।

ChatGPT फ्री प्लान

OpenAI का ChatGPT फ्री सब्सक्रिप्शन GPT-5 मॉडल का एक्सेस देता है। इसमें इंटरनेट और वेब पर रियल-टाइम जानकारी सर्च करने की सुविधा है। फ्री प्लान में लिमिटेड फाइल और इमेज अपलोड करने का ऑप्शन, लिमिटेड इमेज जनरेशन और वॉइस मोड में चैट करने की सुविधा भी शामिल है। यह उन यूज़र्स के लिए उपयुक्त है जो रीज़निंग और रियल-टाइम जानकारी दोनों चाहते हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Claude फ्री प्लान

Anthropic का Claude फ्री सब्सक्रिप्शन वेब, iOS, Android और डेस्कटॉप सभी प्लेटफॉर्म्स पर काम करता है। यह कोड और विज़ुअल डेटा जेनरेट करने, कंटेंट क्रिएटिंग और एडिटिंग के लिए सुविधाजनक है। Claude का मॉडल टेक्स्ट और इमेज का एनालिसिस कर सकता है, इंटरनेट पर ब्राउज़ कर सकता है और उनके डेस्कटॉप एक्सटेंशन के जरिए अतिरिक्त फायदे भी देता है।

Gemini फ्री प्लान

GoogleAI का Gemini फ्री प्लान 2.5 Flash और 2.5 Pro मॉडल का लिमिटेड एक्सेस देता है। इसमें इमेज जेनरेशन प्लेटफॉर्म Imagen 4, Deep Research, Gemini Live, प्रोजेक्ट्स के लिए Canvas और कोडिंग के लिए Gems शामिल हैं। साथ ही रिसर्च और लेखन के लिए NotebookLM का उपयोग भी किया जा सकता है।

Google की अन्य सेवाओं जैसे Photos, Drive और Gmail के लिए कुल 15GB स्टोरेज भी मिलता है।

Perplexity AI free प्लान

Perplexity का फ्री प्लान अनलिमिटेड बेसिक सर्च की सुविधा देता है। इसके अलावा हर दिन तीन प्रो और तीन रिसर्च सर्च करने की अनुमति मिलती है। यह प्लेटफॉर्म आपकी क्वेरी के लिए ऑटोमैटिकली बेस्ट मॉडल सिलेक्ट करता है। यूज़र को लिमिटेड बेसिक फाइल अपलोड करने की सुविधा मिलती है और प्रति स्पेस पांच फाइल तक अटैच की जा सकती हैं।

Grok फ्री प्लान

एलन मस्क का Grok रीजनिंग मॉडल Grok 3 और इसकी कॉन्टेक्स्ट मेमोरी तक लिमिटेड एक्सेस के साथ आता है। इसमें इमेज जेनरेशन प्लेटफॉर्म Aurora Image, प्रोजेक्ट्स, टास्क्स और वॉइस फीचर्स तक एक्सेस की सुविधा भी शामिल है।

आखिरकार

2025 में फ्री AI प्लेटफॉर्म्स शुरुआती और सामान्य यूज़र्स के लिए शानदार अवसर हैं। ChatGPT, Claude, Gemini, Perplexity और Grok के फ्री वर्ज़न में यूज़र को रियल-टाइम रिसर्च, कंटेंट क्रिएटिंग, इमेज जेनरेशन और वॉइस फीचर्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। आपकी जरूरत और प्राथमिकताओं के अनुसार आप इनमें से किसी भी प्लेटफॉर्म का चुनाव कर सकते हैं।

Rohit Singh
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

रोहित सिंह के पास मीडिया इंडस्ट्री में 3 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कंटेंट राइटर के रूप में की थी और अपनी मेहनत व लगन से अब रोहित ने मीडिया के विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, और अन्य कई समाचार को कवर किया है। वर्तमान में, वह टेक, बिजनेस ,पर्सनल फाइनेंस सेक्शन में कार्यरत है।

Leave a Comment