Badshah Hania Aamir Relation: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर और इंडियन रैपर बादशाह के रिश्ते की खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
हाल ही में कनाडा में हुए एक कॉन्सर्ट में, बादशाह ने अपने खास अंदाज से हानिया को चौंका दिया। इस इमोशनल पल को हानिया ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
कॉन्सर्ट में Badshah-Hania Aamir का दिखी खास केमिस्ट्री
कनाडा में हुए बादशाह के लेटेस्ट म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान, उन्होंने मंच पर गाने के बीच अचानक रुककर हानिया को ग्रीट किया।
वह स्टेज से उतरकर हानिया के पास आए, उनके सामने झुके, और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इस पर हानिया बेहद खुश नजर आईं और बादशाह को गले लगा लिया। इस खास पल को वहां मौजूद दर्शकों ने खूब चियर किया।
- जरुर पढें कीमोथेरेपी से ऐसा हो गया Hina Khan का हाल, उड़ गईं पलकें; मुरझा गया चेहरा; देख एक्ट्रेस की हालत
इंस्टाग्राम पर किया खास पोस्ट
हानिया ने इस खूबसूरत मोमेंट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने बादशाह को अपना “सबसे अच्छा दोस्त” बताते हुए उनकी तारीफ में लिखा, “ये मेरे रॉकस्टार हैं। मेरे हीरो हैं।” बादशाह ने भी इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा, “सबको पता है असली रॉकस्टार कौन है? तुम।”
View this post on Instagram
क्या Badshah ने Hania Aamir किया शादी का प्रपोजल?
38 वर्षीय बादशाह, जो तलाकशुदा हैं और एक बेटी के पिता भी हैं, का नाम पिछले साल से 27 वर्षीय Hania Amir के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि दोनों एक-दूसरे को “अच्छा दोस्त” कहते हैं,
लेकिन इनके साथ में दिखने पर फैंस अक्सर कयास लगाते हैं। ताजा कॉन्सर्ट के बाद से ये अफवाहें और तेज हो गई हैं कि क्या बादशाह ने स्टेज पर हानिया को शादी के लिए प्रपोज कर दिया।
इस बात की पुष्टि तो Hania Aamir ही कर सकती हैं, लेकिन फिलहाल उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से यही लगता है कि दोनों के बीच एक खास बॉन्ड जरूर है।
- और पढ़ें Pakistani Mathira MMS Video leaked: मिनाहिल मलिक-इम्शा रहमान के बाद अब एक और पाकिस्तानी टीवी होस्ट का Private वीडियो लीक!
- ICC Hall Of Fame: एबी डिविलियर्स के साथ 3 क्रिकेटर को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह, भारतीय गेंदबाज का भी नाम
- क्या सच में Jaya Kishori रखती हैं गाय की चमड़ी से बना बैग? 2 लाख के Dior Bag पर आया रिएक्शन
- Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर: पीठाधीश्वर बनते वक्त हो गई भावुक, जानें क्यों चुना अध्यात्म का रास्ता - January 25, 2025
- Mamta Kulkarni became a Monk: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ पहुंच क्यों बनी संन्यासी, महाकुंभ मे दीक्षा लेते वक्त क्या हुआ…, हो गई बहुत ज्यादा….. - January 24, 2025
- Maharani Yesubai : महारानी येसुबाई कौन थीं जिनके जीवन पर बनी फिल्म छावा में माथे पर बिंदिया…सिर पर पल्लू, में छा गई रश्मिका - January 24, 2025