होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

Amul Reduces Prices: मक्खन, घी, पनीर और आइसक्रीम समेत Amul के 700 से ज्यादा प्रोडक्ट हुए सस्ते , देखें लिस्ट

Amul Reduces Dary Product Prices: 
देश की सबसे बड़ी डेयरी ब्रांड अमूल ने ग्राहकों को बड़ा तोहफ़ा दिया है। कंपनी ने 700 से अधिक प्रोडक्ट पैक की कीमतें घटाने का ऐलान किया है। इसका फायदा सीधा उपभोक्ताओं को मिलेगा।

Amul Reduces Prices: मक्खन, घी, पनीर और आइसक्रीम समेत Amul के 700 से ज्यादा प्रोडक्ट हुए सस्ते , देखें लिस्ट

कब से लागू होंगी नई कीमतें

Amul Cut Prices: अमूल ब्रांड के तहत काम करने वाला गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया कि नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी। कीमतों में यह कटौती जीएसटी स्लैब में बदलाव के बाद की गई है।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

Amul के किन प्रोडक्ट्स के दाम घटे

कंपनी के बयान के मुताबिक, कीमतों में कमी मक्खन, घी, यूएचटी दूध, आइसक्रीम, पनीर, चॉकलेट, बेकरी प्रोडक्ट्स, फ्रोजन स्नैक्स, कंडेंस्ड मिल्क, पीनट स्प्रेड और माल्ट आधारित पेय जैसी कैटेगरीज में की गई है।

  • मक्खन (100 ग्राम): ₹62 से घटकर ₹58
  • घी (1 लीटर): ₹650 से घटकर ₹610
  • अमूल चीज ब्लॉक (1 किलो): ₹575 से घटकर ₹545
  • फ्रोजन पनीर (200 ग्राम): ₹99 से घटकर ₹95

उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा

Amul का कहना है कि कीमतों में कटौती से डेयरी प्रोडक्ट्स की खपत बढ़ेगी। खासकर आइसक्रीम, पनीर और मक्खन जैसी चीजों की, क्योंकि भारत में अब भी इनकी प्रति व्यक्ति खपत बहुत कम है।

पहले मदर डेयरी ने भी घटाए दाम

अमूल से पहले मदर डेयरी ने भी 22 सितंबर से अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत घटाने का ऐलान किया था। यानी ग्राहकों को अब डेयरी प्रोडक्ट्स कम दामों पर आसानी से उपलब्ध होंगे।

Aditya
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

PowersMind डिजिटल के सहायक समाचार संपादक, पत्रकारिता में लंबा अनुभव you tube news channel और खुद की निजी वेबसाइट से होते हुए PowersMind तक का सफर। देश-प्रदेश, लेटेस्ट न्यूज वेब स्टोरीज, कला और संस्कृति के क्षेत्र में विशेष रुचि। डिजिटल मीडिया में नए प्रयोगों और नवाचारों के प्रति उत्साह, साथ ही लगातार सीखने की इच्छा।

Leave a Comment