Ami Je Tomar 3.0: भूल भुलैया 3 का ‘आमी जे तोमार’ सॉन्ग हुआ रिलीज़, विद्या-माधुरी का जबरदस्त फेसऑफ

Ami Je Tomar 3.0: इस दिवाली, हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रही है फिल्म ‘भूल भुलैया 3’. कार्तिक आर्यन एक बार फिर ‘रुह बाबा’ के रूप में दर्शकों को डराने-हंसाने आए हैं. लेकिन इस बार फिल्म में एक बड़ा ट्विस्ट है.

Ami Je Tomar 3.0: भूल भुलैया 3 का 'आमी जे तोमार' सॉन्ग हुआ रिलीज़, विद्या-माधुरी का जबरदस्त फेसऑफ
Ami Je Tomar song

भूल भुलैया 3′ एक मजेदार और डरावनी फिल्म लग रही है. विद्या और माधुरी का गाना इस फिल्म को और भी ज्यादा रोमांचक बना रहा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस फिल्म को कितना पसंद करते हैं.

मुख्य बिंदु:

‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित हैं.

Ami Je Tomar‘ गाना फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण है.

फिल्म का क्लैश ‘सिंघम अगेन’ से होने वाला है.

विद्या और माधुरी का धमाकेदार आमना-सामना

फिल्म के रिलीज़ होने से पहले ही मेकर्स ने एक धमाकेदार गाना रिलीज़ कर दिया है – ‘आमी जे तोमार’. इस गाने में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का जबरदस्त फेसऑफ देखने को मिल रहा है. दोनों ही एक्ट्रेसेस ने इस गाने में शानदार डांस किया है. विद्या ने काली-लाल साड़ी और माधुरी ने लाल अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

Ami Je Tomar 3.0:

यह गाना ‘भूल भुलैया’ का ही एक नया वर्जन है, जिसे दर्शकों ने पहले भी खूब पसंद किया था. लेकिन इस बार इसमें माधुरी दीक्षित भी शामिल हैं. यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

‘भूल भुलैया 3’ का क्लैश ‘सिंघम अगेन’ से होने वाला है. दोनों ही फिल्में दिवाली पर रिलीज़ हो रही हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल होती है.

फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. और इस
फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है. आपको बता दें कि यह फिल्म 1 नवंबर को रिलीज़ हो रही है.Ami Je Tomar

कौन जीतेगा बॉक्स ऑफिस की जंग?

यह कहना अभी मुश्किल है कि कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाएगी. दोनों ही फिल्मों में बड़े-बड़े सितारे हैं और दोनों ही फिल्में काफी प्रचारित की जा रही हैं.

Arpna Dhar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे