ED interrogated actress Tamannaah Bhatia: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया से महादेव बेटिंग ऐप की सब्सिडरी ऐप “Fair Play” के जरिए आईपीएल मैचों को प्रमोट करने के मामले में पूछताछ की है।
यह आरोप है कि इस ऐप पर आईपीएल मैचों का अवैध प्रसारण किया गया, जिससे वायकॉम (Viacom) को करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इस सिलसिले में गुवाहाटी स्थित ED के दफ्तर में तमन्ना भाटिया से लगातार पूछताछ हो रही है। इसके साथ ही HPZ ऐप से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के मामले में भी उनसे सवाल किए जा रहे हैं।
Tamannaah Bhatia se क्यों की जा रही है पूछताछ?
तमन्ना भाटिया ने HPZ ऐप को प्रमोट किया था, और इस ऐप के तार महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। ED ने उन्हें HPZ ऐप घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, उन्हें इस मामले में आरोपी के रूप में नहीं देखा जा रहा है, बल्कि प्रमोशन से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है।
- ये भी पढ़ें लॉरेंस बिश्नोई को मैसेज भेजने वाली सलमान की EX – Somi ali कौन हैं जिनका 14 की उम्र में हो चुका है रेप, जाने डिटेल
- इधर सलमान खान की जान को खतरा, और दूसरी तरफ उनकी एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali करना चाहती हैं लॉरेंस बिश्नोई से बात
करोड़ों रुपये का स्कैम
HPZ ऐप के जरिए करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया, जिसमें लोगों से 57 हजार रुपये निवेश करने पर प्रतिदिन 4 हजार रुपये का रिटर्न देने का वादा किया गया था। इस ठगी के लिए शेल कंपनियों के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट खोले गए, जिनमें इन्वेस्टर्स के पैसे ट्रांसफर करवाए गए।
आरोपियों ने इन पैसों को क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन में निवेश किया और महादेव जैसी बेटिंग ऐप्स पर भी लगाया। इस मामले में ED ने अब तक 497.20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त की है और जांच जारी है।
- और भी पढ़ें: India vs New Zealand 1st Test: रोहित के इस फैसले ने तय कर दी टीम इंडिया की हार! बेंगलुरु टेस्ट में हो गया ब्लंडर
- Lionel Messi के 5 ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स जिन्हें तोड़ना किसी खिलाड़ी के बस की बात नहीं
- Patna Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, खरीदारी का सही मौका, जानें रेत
- Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी बनीं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर: पीठाधीश्वर बनते वक्त हो गई भावुक, जानें क्यों चुना अध्यात्म का रास्ता - January 25, 2025
- Mamta Kulkarni became a Monk: एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ पहुंच क्यों बनी संन्यासी, महाकुंभ मे दीक्षा लेते वक्त क्या हुआ…, हो गई बहुत ज्यादा….. - January 24, 2025
- Maharani Yesubai : महारानी येसुबाई कौन थीं जिनके जीवन पर बनी फिल्म छावा में माथे पर बिंदिया…सिर पर पल्लू, में छा गई रश्मिका - January 24, 2025