AADHAR UPDATE 2025 : जानें कौन से बदलाव घर बैठे होंगे और किनके लिए जाना होगा आधार केंद्र, अभी दूर करें कंफ्यूजन

AADHAR UPDATE 2025 News : आधार कार्ड भारत में एक जरूरी दस्तावेज है, जिसका उपयोग सिम कार्ड खरीदने, बैंक खाता खोलने और लोन आवेदन सहित कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किया जाता है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है, जिसमें धारक का नाम, जन्मतिथि और पता जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है।

AADHAR UPDATE 2025 : जानें कौन से बदलाव घर बैठे होंगे और किनके लिए जाना होगा आधार केंद्र, अभी दूर करें कंफ्यूजन

अक्सर ऐसा होता है कि आधार कार्डधारक को अपनी डिटेल्स में बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। कुछ अपडेट ऑनलाइन किए जा सकते हैं, जबकि कुछ बदलावों के लिए आधार सेवा केंद्र जाना अनिवार्य होता है। आइए जानते हैं कि किन अपडेट्स को आप घर बैठे कर सकते हैं और किन्हें ऑफलाइन कराने की जरूरत होगी।

घर बैठे ऑनलाइन AADHAR UPDATE किए जा सकने वाले बदलाव

यदि आपके आधार कार्ड में नाम की मामूली स्पेलिंग गलती है, तो इसे आप ऑनलाइन सही कर सकते हैं। इसके अलावा, आधार होल्डर्स निम्नलिखित डिटेल्स को भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं:

लिंग (Gender)

पता (Address)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

ईमेल आईडी (Email ID)

नाम में छोटी-मोटी स्पेलिंग

आधार सेवा केंद्र पर ही होने वाले AADHAR UPDATE

कुछ बदलाव ऐसे हैं, जिन्हें सिर्फ आधार सेवा केंद्र पर ही अपडेट किया जा सकता है। ये हैं:

नाम में बड़ा बदलाव (सरनेम बदलना आदि)

जन्मतिथि में सुधार (UIDAI केवल एक बार जन्मतिथि बदलने की अनुमति देता है)

फोटो अपडेट

बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन)

आधार अपडेट में कितना समय लगता है?

ऑनलाइन AADHAR UPDATE: 5 से 7 दिन

ऑफलाइन (आधार सेवा केंद्र पर अपडेट): 10 से 15 दिन

अगर आपको आधार अपडेट करवाना है, तो यह जानना जरूरी है कि कौन-सा बदलाव आप घर बैठे कर सकते हैं और किनके लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा।

Rohit Singh

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top