AADHAR UPDATE 2025 News : आधार कार्ड भारत में एक जरूरी दस्तावेज है, जिसका उपयोग सिम कार्ड खरीदने, बैंक खाता खोलने और लोन आवेदन सहित कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में किया जाता है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है, जिसमें धारक का नाम, जन्मतिथि और पता जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है।
अक्सर ऐसा होता है कि आधार कार्डधारक को अपनी डिटेल्स में बदलाव करने की जरूरत पड़ती है। कुछ अपडेट ऑनलाइन किए जा सकते हैं, जबकि कुछ बदलावों के लिए आधार सेवा केंद्र जाना अनिवार्य होता है। आइए जानते हैं कि किन अपडेट्स को आप घर बैठे कर सकते हैं और किन्हें ऑफलाइन कराने की जरूरत होगी।
घर बैठे ऑनलाइन AADHAR UPDATE किए जा सकने वाले बदलाव
यदि आपके आधार कार्ड में नाम की मामूली स्पेलिंग गलती है, तो इसे आप ऑनलाइन सही कर सकते हैं। इसके अलावा, आधार होल्डर्स निम्नलिखित डिटेल्स को भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं:
लिंग (Gender)
पता (Address)
मोबाइल नंबर (Mobile Number)
ईमेल आईडी (Email ID)
नाम में छोटी-मोटी स्पेलिंग
- यह भी पढ़ें Blue Aadhar Card Apply: इन लोगों के लिए ब्लू आधार कार्ड है बेहद जरूरी, जानिए ऑनलाइन कैसे करें अप्लाई
आधार सेवा केंद्र पर ही होने वाले AADHAR UPDATE
कुछ बदलाव ऐसे हैं, जिन्हें सिर्फ आधार सेवा केंद्र पर ही अपडेट किया जा सकता है। ये हैं:
नाम में बड़ा बदलाव (सरनेम बदलना आदि)
जन्मतिथि में सुधार (UIDAI केवल एक बार जन्मतिथि बदलने की अनुमति देता है)
फोटो अपडेट
बायोमेट्रिक अपडेट (फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन)
आधार अपडेट में कितना समय लगता है?
ऑनलाइन AADHAR UPDATE: 5 से 7 दिन
ऑफलाइन (आधार सेवा केंद्र पर अपडेट): 10 से 15 दिन
अगर आपको आधार अपडेट करवाना है, तो यह जानना जरूरी है कि कौन-सा बदलाव आप घर बैठे कर सकते हैं और किनके लिए आधार सेवा केंद्र जाना होगा।
- और पढ़ें विराट कोहली जो पानी पीते हैं Black Water क्या है कीमत, कहां से होती है खरीदारी ?
- Pandit Dhirendra Shastri Net worth: पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा के पास कितनी है संपत्ति, 1 कथा का कितना लेते हैं पैसा?
- BJP सांसद Tejashwi Surya;s ने की शादी जाने कौन है दुल्हनिया? सामने आईं वेडिंग फोटोज; खूब मिल रही बधाई
- Lower Your Self Confidence: वो 5 आदतें जो आपका आत्मविश्वास कमज़ोर करती हैं जानिए कैसे बचें इनसे!
- Crypto Investment : क्रिप्टो निवेश पर टैक्स का झटका कैसे टालें? जानिए 5 स्मार्ट और असरदार तरीके! (2025 एडिशन) - March 13, 2025
- सिर्फ ₹5.40 लाख निवेश करें और पाएं ₹1.05 करोड़ का शानदार रिटर्न! जानिए इस हाई रिटर्न Investment प्लान की पूरी जानकारी। - March 13, 2025
- साल 2025 में ₹1000 से शेयर मार्केट ट्रेडिंग कैसे शुरू करें? आसान भाषा में हिंदी में पूरी गाइड - March 12, 2025