Motihari Police News: मोतिहारी में एसपी के एक्शन से हड़ंकप, पूरे नगर थाने का ही रोक दिया वेतन; दो दारोगा भी नप गए

Motihari Police: मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने लापरवाही के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। नगर थाना के सभी 60 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है, जिसमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं।

Motihari Police News: मोतिहारी में एसपी के एक्शन से हड़ंकप, पूरे नगर थाने का ही रोक दिया वेतन; दो दारोगा भी नप गए
Motihari Police News

इसके साथ ही नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रविराज और हरपुर थाना के थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है। अब हरपुर थाना का कार्यभार किशन पासवान को सौंपा गया है, जो इससे पहले बंजरिया थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात थे।

क्राइम मीटिंग में सामने आई लापरवाही

East Champaran Latest News Live:  यह कार्रवाई मंगलवार को हुई क्राइम मीटिंग के दौरान की गई। एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी थानों के कामकाज की समीक्षा की। नगर थाना के पुलिसकर्मियों द्वारा वारंटी की गिरफ्तारी, कुर्की, और इश्तेहार निष्पादन में लापरवाही सामने आई, जिस पर एसपी ने नाराजगी जताते हुए उनके वेतन पर रोक लगाने का आदेश दिया।

शराब कानून में लापरवाही पर कार्रवाई

हरपुर थाना के थानाध्यक्ष पुअनि विश्वजीत कुमार पर शराबबंदी कानून के क्रियान्वयन में लापरवाही का आरोप पाया गया, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया।

Motihari Police महकमे में हड़कंप

एसपी की सख्त कार्रवाई ने पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। उन्होंने कहा कि लापरवाह पुलिसकर्मियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस सख्त कदम से यह संदेश गया है कि जिले में कामकाज में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ankit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
हाई कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए आजमाये ये नुस्का सिर्फ शारीरिक संबंध नहीं, इन कारणों से भी हो सकता है AIDS सानिया मिर्ज़ा की अनसुनी कहानियां: जानें उनकी ज़िंदगी के दिलचस्प पहलू सर्दियों में सेहतमंद बने रहें इन 6 गर्मागर्म ड्रिंक्स के साथ सर्दियों में क्यों जरूरी हैं ये सब्जियां? जानें इनके जबरदस्त फायदे