Vaibhav Suryavanshi T20 century: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है। महज 14 साल की उम्र में उन्होंने अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है।
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: इससे पहले कोई भी खिलाड़ी इतनी कम उम्र में तीन टी20 सेंचुरी नहीं लगा पाया। महाराष्ट्र के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने 58 गेंदों पर शतक पूरा कर इतिहास रच दिया। इस शानदार पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
बिहार को मिली मजबूत शुरुआत, सूर्यवंशी ने खेली नाबाद 108 रन की पारी
Vaibhav Suryavanshi records: वैभव सूर्यवंशी ने ओपनिंग करते हुए शुरुआत से अंत तक बल्लेबाजी की और 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज तेज़ी से रन नहीं बना सके, लेकिन सूर्यवंशी ने अकेले दम पर टीम को तीन विकेट खोकर 176 रन तक पहुंचाया। यह उनके टी20 करियर का तीसरा शतक था और SMAT में उनका पहला।
यह पारी इसलिए और खास हो जाती है क्योंकि महाराष्ट्र की ओर से पृथ्वी शॉ कप्तानी कर रहे थे और उनकी टीम में राजवर्धन हंगरगेकर, जलज सक्सेना और अर्शिन कुलकर्णी जैसे बेहतरीन गेंदबाज शामिल थे, जिनके खिलाफ वैभव ने बेखौफ बल्लेबाजी की।
🚨 Record Alert 🚨
Another feather in the cap for Vaibhav Sooryavanshi who becomes the youngest batter to score a century in #SMAT at the age of 14 years and 250 days 🫡
He achieved the feat with a scintillating 1⃣0⃣8⃣*(61) for Bihar against Maharashtra in Kolkata👏
Scorecard… pic.twitter.com/UFGqPg1vmm
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 2, 2025
सबसे कम उम्र में तीन टी20 शतक—वैभव ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
यह कारनामा अब तक किसी भी टीनेजर ने नहीं किया था। वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 14 साल 250 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। सबसे कम उम्र में SMAT शतक लगाने का भी रिकॉर्ड अब उनके नाम है।
उनके टी20 करियर में यह केवल 16वीं पारी थी, और तीन टी20 सेंचुरी बनाना अपने आप में एक असाधारण उपलब्धि है।
इससे पहले उन्होंने
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए लखनऊ के खिलाफ
और Asia Cup Rising Stars में UAE के खिलाफ
शतक जड़ा था। UAE के खिलाफ उनकी 144 रन की पारी टी20 करियर की सबसे बड़ी पारी है।
- संबंधित खबरें Vaibhav Suryavanshi record : वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास: 14 साल की उम्र में ठोकी ताबड़तोड़ फिफ्टी और शतक, दिग्गज भी हुए फैन
- vaibhav suryawanshi Biography: 14 साल की उम्र में शेर जैसा ताकत, IPL डेब्यू और गूगल CEO की तारीफ, बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी का सबसे तेज और सबसे धीमा टी20 शतक
महाराष्ट्र के खिलाफ लगाया गया यह शतक उनकी सबसे धीमी टी20 सेंचुरी है। जबकि उनका सबसे तेज शतक 32 गेंदों में आया था, जो भारतीय बल्लेबाजों में तीसरा सबसे तेज T20 शतक है। Asia Cup Rising Stars में UAE के खिलाफ उनकी धमाकेदार पारी में 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे। वे उस मैच में क्रिस गेल के 175 रन के रिकॉर्ड को चुनौती देने के बेहद करीब पहुंच गए थे।
उनके 144 में से 134 रन बाउंड्री से आए, जो एक दुर्लभ टी20 उपलब्धि है और इतिहास में सिर्फ तीन बल्लेबाज ही इससे बेहतर प्रदर्शन कर सके हैं।
IPL इतिहास के सबसे युवा साइनिंग और कई बड़े रिकॉर्ड्स
Vaibhav Suryavanshi IPL: IPL 2025 में वैभव सुर्खियों में आए थे जब सिर्फ 13 साल की उम्र में वे IPL कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ₹1.1 करोड़ में खरीदा था।
This 💯 thing is becoming a habit now! 💗
Proud of you, Vaibhav 👏 pic.twitter.com/vodFJVlOlI
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 2, 2025
इसके अलावा वे
भारत U-19 टीम के सदस्य रह चुके हैं,
U-19 एशिया कप 2024 में भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई,
और बिहार के U-19 टूर्नामेंट में नाबाद 332 रनों की ट्रिपल सेंचुरी भी ठोक चुके हैं।
मुकाबले का नतीजा—महाराष्ट्र ने 3 विकेट से जीता मैच
हालांकि वैभव की पारी शानदार रही, लेकिन मैच महाराष्ट्र ने जीत लिया। पृथ्वी शॉ ने 30 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया और मैच को सिर्फ 5 गेंदें बाकी रहते जीत लिया।
- और पढ़ें Avatar 3 आ रही है धूम मचाने! 5 दिसंबर से बुकिंग शुरू—दिसंबर की दो बॉलीवुड फिल्मों पर संकट
- Tata Sierra EV 2026 में होगी लॉन्च, आएगी RWD और AWD विकल्पों के साथ—Creta Electric और MG ZS EV से होगा मुकाबला
- Lemon Water Benefits: सर्दियों में नींबू पानी पीना कितना फायदेमंद? जानें नींबू की तासीर और किसे नहीं पीना चाहिए
- Samsung का ये 5G फोन हुआ सस्ता! कीमत घटी, फीचर्स वही—अब खरीदना हुआ और भी फायदेमंद
- SMAT 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तीसरा टी20 शतक ठोका, दुनिया में पहला ऐसा खिलाड़ी बना भारत का ये सुपरकिड - December 2, 2025
- U19 Asia Cup 2025: भारत की टीम घोषित, पाकिस्तान से 14 दिसंबर को हाई-वोल्टेज मुकाबला - November 28, 2025
- WPL Auction 2026 Live: राधा यादव, स्नेह राणा और लौरा वोल्वार्ड्ट की बोली ने बढ़ाया रोमांच, कई बड़े फैसले चौंकाने वाले, जानिए पूरी अपडेट - November 27, 2025