होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

WPL 2026 Auction Live: दीप्ति शर्मा पर टूटा पैसों का ढेर, UP Warriorz ने 3.2 करोड़ में किया रिटेन

WPL 2026 Auction Live Update : महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की नीलामी इस बार कई बड़े सरप्राइज लेकर आई और सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहीं स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा।

WPL 2026 Auction Live: दीप्ति शर्मा पर टूटा पैसों का ढेर, UP Warriorz ने 3.2 करोड़ में किया रिटेन
Womens Premier League Auction

Deepti Sharma Price; महिला विश्व कप 2025 की प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रह चुकीं दीप्ति पर इस बार जमकर धनवर्षा हुई। UP Warriorz ने उन्हें रिलीज करने के बाद फिर से टीम में शामिल करने के लिए 3.2 करोड़ रुपये खर्च किए।

Smriti Mandhana Price WPL:  यह डब्लूपीएल इतिहास की दूसरी सबसे महंगी डील बन गई है। अब तक WPL की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना हैं, जिन्हें 2023 में RCB ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

नीलामी में दीप्ति शर्मा पर छिड़ी जोरदार जंग

WPL Auction Biggest Buys: दीप्ति शर्मा की बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई थी। दिलचस्प बात यह रही कि शुरुआती कुछ सेकंड में किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।

नीलामी की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 50 लाख की बोली से हुई। इसके बाद दिल्ली और UP Warriorz के बीच दीप्ति को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिली। जब दिल्ली की बोली 3.2 करोड़ रुपये तक पहुंची, तब UP Warriorz ने अपना Right to Match (RTM) कार्ड इस्तेमाल किया और उन्हें अपनी टीम में वापस ले लिया।

इस तरह दीप्ति शर्मा UP Warriorz के साथ दोबारा जुड़ गईं—और वह भी WPL इतिहास की सबसे महंगी डील्स में शामिल होकर।

कौन-कौन बनीं इस सीज़न की टॉप बिड्स?

WPL 2026 नीलामी में कई विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों पर खूब पैसा खर्च हुआ। स्मृति मंधाना की रिकॉर्ड डील के बाद अन्य खिलाड़ियों के लिए सबसे ज्यादा बोली इस प्रकार रही:

अमिलिया कर – 3 करोड़ (मुंबई इंडियंस)

सोफी डिवाइन – 2 करोड़ (गुजरात जायंट्स)

मेग लेनिंग – 1.9 करोड़ (UP Warriorz)

लॉरा वुलफार्ट – 1.1 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स)

अमिलिया कर और सोफी डिवाइन जैसे खिलाड़ियों के लिए भी फ्रेंचाइजियों में जबरदस्त होड़ देखने को मिली। अंत में गुजरात जायंट्स ने सोफी डिवाइन को 2 करोड़ रुपये में खरीदकर सबको चौंका दिया।

दीप्ति शर्मा—WPL 2026 की सबसे बड़ी कहानी

WPL 2026 नीलामी को अगर किसी एक खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ दीं, तो वह थीं दीप्ति शर्मा।
UP Warriorz ने उन्हें रिलीज किया था, लेकिन जब बोली 3 करोड़ के पार पहुंची, तो टीम ने गलतफ़हमी की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी और RTM के जरिए अपनी स्टार ऑलराउंडर को वापस ले लिया।

उनकी इस डील ने साफ दिखा दिया कि दीप्ति न सिर्फ भारतीय क्रिकेट में बल्कि वैश्विक महिला क्रिकेट में भी एक बेहद मूल्यवान नाम बन चुकी हैं।

Shah Shivangi
Facebook
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

शाह शिवांगी ने 2023 में पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखा। बीते वर्षों में उन्होंने कॉन्टेंट राइटर, और डिजिटल क्रिएटर के रूप मे कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम करते हुए प्रिंट, टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का व्यापक अनुभव अर्जित किया है। शाह शिवांगी खेल , कला, धर्म विज्ञान जैसी खबरों और फीचर जैसी श्रेणियों में विशेषज्ञता रखते हैं। उनकी एक्सप्लेनर और प्रीमियम स्टोरीज पाठकों के साथ गहरी जुड़ाव बनाने के लिए जानी जाती हैं।

Leave a Comment