होम देश-विदेश एंटरटेनमेंट ऑटो न्यूज़ टेक न्यूज़ बिजनेस न्यूज़ जॉब और करियर डाइट और फिटनेस वैकल्पीप चिकित्सा धर्म खेल सक्सेस स्टोरी वेब स्टोरी

4000 करोड़ के बजट वाली ‘रामायणम्’ पर प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा का बड़ा खुलासा, कहां से हुई फंडिंग?

Ramayanam Moive Budget : रणबीर कपूर और यश स्टारर रामायणम् जबसे अनाउंस हुई है, तभी से दर्शकों में इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। करीब 4000 करोड़ रुपये के बजट में बन रही यह फिल्म हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी और भव्य फिल्मों में से एक बताई जा रही है।

Ramayanam Moive Budget

इस मेगा-प्रोजेक्ट के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने हाल ही में बताया कि आखिर इतने बड़े बजट के पैसे कहां से आ रहे हैं।

WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

कैसे जुटा Ramayanam Moive पर 4000 करोड़ का बजट?

नमित मल्होत्रा ने गेम चेंजर्स यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि रामायणम् को वो सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐसा प्रोजेक्ट मानते हैं जिसे पूरी दुनिया देखे। यही वजह है कि बजट 4000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इतना पैसा कहां से आ रहा है, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया –

“हमारी फिल्म का पहला पार्ट लगभग पूरा हो चुका है। न हमने बैंक से लोन लिया, न बाहर से कोई फंडिंग। पैसा कहां से आया? मुझे खुद नहीं पता। बस फिल्म बन रही है।

नमित मल्होत्रा की जिंदगी का सबसे खास प्रोजेक्ट

प्रोड्यूसर का कहना है कि Ramayanam Moive उनके लिए सिर्फ बिजनेस या पैसों का सौदा नहीं, बल्कि जिंदगी का सबसे अहम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा –

“लोग मुझसे पूछते हैं कि फाइनल बजट कितना होगा, तो मेरा जवाब यही रहता है कि मुझे खुद नहीं पता। मैं सिर्फ इतना देखता हूं कि क्या हम सही दिशा में और सही प्रोजेक्ट बना रहे हैं।”

महामारी और हॉलीवुड स्ट्राइक्स जैसी मुश्किलों के बावजूद, नमित मल्होत्रा ने काम जारी रखा। उनके मुताबिक यह प्रोजेक्ट उनकी जिंदगी और करियर में नई जान लेकर आया है।

2026-27 में रिलीज होगी दो पार्ट्स में

रामायणम् को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म दो हिस्सों में रिलीज होगी –

पहला पार्ट साल 2026 में

दूसरा पार्ट साल 2027 में

कास्टिंग भी बेहद खास है –

रणबीर कपूर – भगवान राम

यश – रावण

साई पल्लवी – सीता

सनी देओल – हनुमान

रवि दुबे – लक्ष्मण

अब देखना यह होगा कि इस Ramayanam Moive में 4000 करोड़ का यह मेगा-प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर क्या नया इतिहास रचता है।

Arpita Dutta
Follow
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now

अर्पिता वर्तमान में PowersMind में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर के रूप में कार्यरत हैं और मीडिया क्षेत्र में 2 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती हैं। वह एंटरटेनमेंट क्षेत्र में रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म समीक्षा, इंटरव्यू और विश्लेषण में विशेषज्ञता रखती हैं। अर्पिता ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातक और गुरु जंबेश्वर यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में स्नातकोत्तर किया है।

Leave a Comment