Motihari Police News: मोतिहारी में एसपी के एक्शन से हड़ंकप, पूरे नगर थाने का ही रोक दिया वेतन; दो दारोगा भी नप गए
Motihari Police: मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने लापरवाही के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। नगर थाना के सभी 60 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है, जिसमें इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक शामिल हैं। इसके साथ ही नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष रविराज और हरपुर थाना के […]